Home Breaking News अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, 3 लग्जरी कार जप्त ।
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, 3 लग्जरी कार जप्त ।

Share
Share

बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर: अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के एक शातिर अपराधी को थाना नरसौना पुलिस ने किया गिरफ्तार, शातिर चोर के कब्जे से दिल्ली से चोरी की गई तीन लग्जरी कार व अन्य उपकरण बरामद।

बुलंदशहर जिले की नरसैना पुलिस ने चोरी की लग्जरी कार सहित व अन्य उपकरणों के साथ एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए चोर के निशानदेही पर तीन लग्जरी कार वह अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। चोर गिरोह के सदस्य द्वारा वाहनों की चोरी कर उनके फर्जी नंबर प्लेट लगाकर व उनके फर्जी कागज तैयार कर आसपास के जनपदों में अच्छे मुनाफे में बेच दिया करते थे। गिरोह के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मेरठ जनपद में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे भी दर्ज हैं।

एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

इस संबंध में मंगलवार को एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नरसैना थाना प्रभारी शौकेन्द्र रूटीन वाहन चैटिंग कर रहे थे। तभी नर्सेना की तरफ से आगे पीछे चल रही तीन लग्जरी कार आती दिखाई दी जिनको पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखा रोक कर गाड़ी के कागज दिखाने को कहा और मोबाइल ऐप पर गाड़ियों के नंबर डालकर ट्रेस किया तो कार की आर सी दिल्ली नंबर की निकली जब पुलिस ने पहली मारुति सिआज कार में बैठे हुए ड्राइवर सुरेंद्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो इसी दौरान पीछे खड़ी दो गाड़ियों के अभियुक्त स्विफ्ट वीएक्सआई मारुति आर्टिगा दोनों गाड़ी छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कार छोड़कर भागे हुए अभियुक्तों की तलाश में एक टीम गठित कर अंतरराज्यी चोरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर आसपास के जनपदों में विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर अच्छे मुनाफा लेकर बेचे गए वाहनों की तलाश की जा रही है।

See also  रसगुल्ला खाने की लड़ाई में शादी बनी अखाड़ा, जमकर बरसी लाठियां, आधा दर्जन घायल

 

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...