नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर: अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के मौके पर बुलंदशहर के अलग अलग थानों में भी स्कूली छात्राओं को एक दिन की कोतवाल बनाया गया। जहां बुलंदशहर नगर कोतवाली में निर्मला कॉन्वेंट की कक्षा 9 की छात्रा केशवी माहेश्वरी को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया तो वहीं सिकन्दराबाद कोतवाली में डिवाइन स्कूल की छात्रा मानसी सिंह को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। इस दौरान एक दिन की कोतवालों ने जहां थाने पहुंचने वाले फरियादीयों की फरियाद सुनकर समस्याओं का निस्तारण किया तो वहीं सैट पर किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर पुलिसकर्मियों को मौके लिए रवाना भी किया। केशवी माहेश्वरी ने बताया कि वो भी IPS बनना चाहती हैं, जबकि केशवी चाहती हैं कि यूपी में महिलाओं को भय मुक्त वातावरण मिले। मानसी सिंह ने बताया कि वो चाहती हैं कि मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिसकर्मी मनचलों को ऐसे ही सबक सिखाती रहें जिससे बहन-बेटियां घर ने निकलने में बिल्कुल न घबराएं।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के मौके पर यूपी सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्राओं को एक दिन की कोतवाल बनाया गया है। एसएसपी संतोष कुमार का कहना है कि बच्चों को एक दिन थाना प्रभारी बनाये जाने पर जहां बच्चों की पुलिस बात करने की झिझक कम होगी, तो वहीँ इस कार्यक्रम से बच्चों में पुलिस मित्र की भावना भी पैदा होगी।