Home Breaking News अखिलेश को बड़ा झटका देगी भाजपा, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा आज बीजेपी में होंगी शामिल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

अखिलेश को बड़ा झटका देगी भाजपा, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा आज बीजेपी में होंगी शामिल

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले बड़े नेताओं के दलबदल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के घर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कई दिनों से चल रही अटकलें अब सच होने जा रही हैं। मुलायम सिंह यादव के दोस्त हरिओम यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव भी बीजेपी में शामिल होंगी. वह बुधवार 19 जनवरी को भाजपा की सदस्यता लेंगी। इसके लिए वह दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। इस दौरान मुलायम के साले प्रमोद गुप्ता भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

भाजपा से कुछ पिछड़े वर्ग के नेताओं को तोड़कर ताकत बढ़ाने का संदेश दे रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को सत्ताधारी पार्टी ने बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है. सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव और बहनोई प्रमोद गुप्ता बुधवार को भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कुछ दिन पहले सपा संरक्षक के मित्र हरिओम यादव भाजपा में शामिल हुए हैं।

विधानसभा चुनाव में बीजेपी और सपा एक दूसरे को मात देने की पूरी कोशिश कर रही है. सबसे पहले तो सभी नेता अपने-अपने आकलन के हिसाब से दल बदल रहे हैं. इसके अलावा पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी विरोधी दलों के मजबूत नेताओं को तोड़कर जाति-क्षेत्रीय समीकरण लाने में जुटे हुए हैं. जोड़-तोड़ की इस राजनीति में कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी कि मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. प्रतीक की मां साधना गुप्ता मुलायम की दूसरी पत्नी हैं.

See also  वरिष्ठ विधायक रमापति शास्त्री बने प्रोटेम स्पीकर, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ही पत्रकारों से बातचीत में अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा को खारिज करते हुए कहा था कि बीजेपी को हमारे परिवार की चिंता नहीं करनी चाहिए. कोई कहीं नहीं जा रहा है। वहीं, मंगलवार को अपर्णा दिल्ली पहुंची और भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अपर्णा बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने पार्टी में शामिल होंगी.

वहीं औरैया के बिधूना के किशोरगंज निवासी मुलायम के साले व पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता लखनऊ में भाजपा में शामिल होंगे. प्रमोद गुप्ता साधना गुप्ता की बड़ी बहन कल्पना गुप्ता के पति हैं. उल्लेखनीय है कि फिरोजाबाद के सिरसागंज सीट से सपा विधायक हरिओम यादव पूर्व में भगवा खेमे में शामिल हो चुके हैं. हरिओम मुलायम जैसा लगता है।

सीटों का हो सकता है तालमेल: अपर्णा यादव ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रीता बहुगुणा जोशी (अब सांसद) के खिलाफ चुनाव लड़ा था. अपर्णा को हार का सामना करना पड़ा। फिर जब भी अपर्णा के भाजपा में शामिल होने की बात हुई तो कहा गया कि पार्टी उन्हें उसी सीट पर लड़ेगी। हालांकि भाजपा संगठन के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि अपर्णा को कैंट से नहीं बल्कि आसपास के जिले की किसी भी सीट से चुनाव लड़ा जा सकता है. इस सीट पर सांसद रीता के बेटे मयंक जोश का मजबूत दावा है. वहीं बीजेपी मुलायम के बहनोई प्रमोद को बिधूना से प्रत्याशी बना सकती है, क्योंकि हाल ही में इस सीट से मौजूदा विधायक विनय शाक्य ने बीजेपी छोड़कर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह समेत अन्य विधायकों के साथ सपा में शामिल हो गए थे. चौहान और डॉ. धर्मसैनी। रहा

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...