ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू में कई अन्य प्रकार की समस्याओं के सम्बन्ध में आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर के नेतृत्व में एक ज्ञापन मुख्य कार्यपालक महोदय के नाम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मैनेजर मनोज धारीवाल जी को सौंपा
इस मौके पर आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा टू में सेक्टर वासी काफी समस्याओं से पिछले कई महीने से परेशान है लेकिन समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई रहती हैं सेक्टर की समस्याएं काफी ऐसी हैं जो पिछले कई महीनों से लगातार शिकायत की जा रही है जिसकी कई बार शिकायत संबंधित अधिकारी से की गई लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ
लगातार कई महीनों से शिकायत जारी है गेट नंबर 2 जे ब्लॉक की बाउंड्री वॉल पिछले 1 साल से टूटी हुई है जिसकी कई बार शिकायत की गई है जहां से पड़ोस के गांव के आवारा पशु सेक्टर में प्रवेश करते हैं और सेक्टर में गंदगी और नुकसान पहुंचाते हैं सेक्टर के 18 मीटर 24 मीटर मैन रोड सेक्टर के सभी ब्लॉकों में बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी हुई है जिसकी कई बार शिकायत की गई है लेकिन खानापूर्ति होती हे लेकिन प्रॉपर तरीके से सफाई नहीं होती जिसकी वजह से सेक्टर जंगल में तब्दील नजर आ रहा
उपाध्यक्ष रिंकू भाटी ने बताया कि सेक्टर में ज्यादातर खाली प्लॉट है जिसमें बड़ी-बड़ी घास जंगल जैसी स्थिति प्लॉट की हो गई है अभी कुछ दिन पहले आई ब्लॉक मैं एक बच्ची को सांप ने काट लिया इस समस्या की वजह से जिसमें पड़ोस में रहने वाले परिवार आए दिन कीटनाशक सांप बिच्छू निकलकर दूसरे मकानों में जा रहे हैं जिससे पड़ोस में रह रहे परिवारों में भय की स्थिति बनी हुई है इसलिए सभी खाली प्लॉटों की जल्द से जल्द साफ सफाई कराई जाए
आर डब्लू ए प्रचार मंत्री योगेश चंदीला ने बताया सेक्टर में सफाई ना के बराबर हो रही है एक एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी झाड़ू सेक्टर में प्रॉपर तरीके से हर ब्लॉक में नहीं लग पाती है जिससे सेक्टर में गंदगी के ढेर लगे रहते हैं ना ही सेक्टर में प्रॉपर तरीके से लारवा दवाई का छिड़काव किया जा रहा है जिसके चलते मच्छर कीटनाशक बहुत हो रहे हैं
संगठन सचिव रविंद्र भाटी पल्ला ने बताया कि सेक्टर की ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हुई है और ज्यादातर लाइटें पेड़ों की टहनियों में छिप गई हैं जिससे की रोशनी नीचे तक नहीं आ पाती है और गलियों में अंधेरा बना रहता है और कई जगह सेक्टर में स्ट्रीट पोल कि केवल अंडरग्राउंड न होने के बावजूद बाहर से ही ओपन पड़ी हुई है जिससे आए दिन खतरा बना रहता है
सेक्टर में स्ट्रीट लाइटों को चेंज कर एलईडी लाइटें लगाई जाए
अगर एक हफ्ते में समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो सेक्टर वाशी प्राधिकरण का घेराव करेंगे
इस मौके पर महासचिव आलोक नागर, उपाध्यक्ष रिंकू भाटी, प्रचार मंत्री योगेश चंदिला, संगठन सचिव रविंद्र भाटी पल्ला, भीम सिंह सिसोदिया,तिलक भाटी, जयवीर भाटी, प्रेम राज तौगडं, पप्पू अवाना, कंछी दत्त शर्मा, सलमू सैफी, नफीस अहमद, राहुल, नवीन आदि सेक्टर वासी मौजूद रहे