Home Breaking News अचानक सपा दफ्तर पहुंचकर मुलायम ने दिया जीत का मंत्र, अखिलेश बोले- ये तो सोने पर सुहागा हो गया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍यराष्ट्रीय

अचानक सपा दफ्तर पहुंचकर मुलायम ने दिया जीत का मंत्र, अखिलेश बोले- ये तो सोने पर सुहागा हो गया

Share
Share

लखनऊ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव लंबी बीमारी के बाद आज काफी दिनों में वह सक्रिय दिखे। गुरुवार को जनवादी जन क्रांति यात्रा के समापन के मौके पर वह अचानक सपा कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने होने वाले विधानासभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।

उन्होंने कहा कि सपा ही सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ सकती है और सभी को अधिकार दिला सकती है। मुलायम के यूं अचानक पार्टी कार्यालय आने से अखिलेश यादव के चेहरे पर नई चमक दिखाई देने लगी।

मुलायम सिंह ने कहा कि सपा की सरकार बनाकर इस क्रांति यात्रा का मकसद पूरा करें। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में अलग-अलग यात्राएं चल रही हैं। एक यात्रा का समापन सैफई में हो चुका है और आज जन क्रांति पार्टी की यात्रा का समापन हो रहा है।

जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान और उनके साथियों की मेहनत साकार होगी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा से जनता त्रस्त है। किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया। सिलेंडर महंगा हो गया है। डीजल, पेट्रोल महंगा हो गया है।

लम्बे समय बाद कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे मुलायम सिंह यादव बिल्कुल अपने पुराने रंग में दिख रहे थे। सफेद कुर्ता-धोती और सिर पर लाल टोपी, कार्यकर्ताओं ने वर्षों बाद अपने नेता को इस तरह देखा तो उत्साह से भर गए।

See also  BAN को हराकर भारतीय ब्लाइंड पुरुष टीम ने रचा इतिहास, पहली बार फाइनल का कटाया टिकट
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...