Home Breaking News अच्छी मूंछ रखने पर कांस्टेबिल को मिला पुरस्कार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

अच्छी मूंछ रखने पर कांस्टेबिल को मिला पुरस्कार

Share
Share

मेरठ। Constables mustache मेरठ में ड्यूटी के दौरान खुद को फिट रखना और वर्दी का टर्न आउट उच्च कोटि का रखने के लिए पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। यदि अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कंधे पर हाथ रखकर उत्साहवर्धन करें तो उनका और मनोबल बढ़ जाता है। ऐसे ही परेड के दौरान एक सिपाही की तनी मूछों पर एसएसपी की नजर पड़ गई। सिपाही की वर्दी का टर्न आउट और तनी मूछों की एसएसपी ने प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया।

शुक्रवार सुबह एसएसपी प्रभाकर चौधरी पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर रहे थे। जिसमें लिसाड़ी गेट, टीपी नगर, रेलवे रोड, मेडिकल, पल्लवपुरम, जानी, भावनपुर, बहसूमा थाने के जवानों के साथ कार्यालय में नियुक्त स्टाफ व अपराध शाखा से जवान परेड कर रहे थे। तभी एसएसपी की नजर पल्लवपुरम थाने के सिपाही आकाश की तनी मूंछों पर गई। उन्होंने सिपाही की वर्दी का टर्न आउट उच्च कोटि व तनी मूछों की प्रशंसा करते हुए एक हजार की नगदी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान एएसपी कैंट सूरज राय और एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव मौजूद रहे।

See also  नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से आईफोन लूटा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...