Home राज्‍य उत्तरप्रदेश अजय कुमार लल्लू ने कहा योगी सरकार से नहीं संभल रहा प्रदेश…
उत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

अजय कुमार लल्लू ने कहा योगी सरकार से नहीं संभल रहा प्रदेश…

Share
Share

बलिया, जेएनएन। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरयू किनारे बलिया जनपद के तुर्तीपार की आबादी को कटान व बाढ़ से बचाने के लिए यहां रिंग बंधा व स्पर बनाने की आवाज वे स्वयं सदन में उठाएंगे। कहा कि योगी सरकार से संभल नहीं रहा प्रदेश और आम जनता से कोई सरोकार नहीं है। इस दौरान वे एक राजभर परिवार संग खेत में बैठकर पानी पीए और उन्हें इस समस्या से उबारने का भरोसा दिया। मनियर की दिवंगत ईओ मणिमंजरी राय के घर गाजीपुर रवाना होने से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि ईओ के परिजन लगातार सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं। यह गंभीर मामला है, परिजनों की मांग को सरकार को अविलंब मान लेना चाहिए ताकि मामले का खुलासा हो सके।

जिलाध्यक्ष की लगाई क्लास

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने तुर्तीपार के बाद बिल्थरारोड विधानसभा के हल्दीरामपुर नारापार में नदी से कटान की स्थिति देखने के दौरान दर्जनों ग्रामीणों से सीधे वार्ता की। इस दौरान यहां के भौगोलिक स्थिति से अंजान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय की जमकर क्लास भी लगाई। जनता से मुखातिब कराते हुए कहा कि इन्हें जानते हैं। फिर जिलाध्यक्ष से कहा कि जनता के बीच आया करें।

इंटक जिलाध्यक्ष की शिकायत को लिया संज्ञान

दुबेछपरा, गंगापुर, रामगढ़, नौरंगा में गंगा नदी पर हो रहे कटानरोधी कार्यो में कथित रूप से अनियमितता, लापरवाही व मानक के उलंघन का मामला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आगामी मानसून सत्र में विधानसभा में उठाएंगे। वह अपने विधानसभा क्षेत्र तमकुहीराज से मनियर के दिवंगत ईओ मणिमंजरी राय के गाजीपुर जनपद अवस्थित उनके गांव जाते समय कुछ देर के लिए जनपद के खड़सरा गांव में पार्टी नेता बृजेश ङ्क्षसह गाट के आवास पर रुके थे। वहीं पहुंचे इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद ने उनके समक्ष बाढ़ विभाग की लापरवाही को विस्तार से रखा। इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने अव्यवस्था व अनियमितता के खिलाफ अलख जगाने के लिए इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह की पीठ थपथपाई और आगे भी जनता की सेवा में लगे रहने को उत्साहित किया।

See also  कर्नाटक में ब्लैक फंगस से पत्नी की मौत के बाद पूर्व सैनिक पति एवं चार बच्चों ने आत्महत्या की
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...