Home प्राधिकरण नोएडा प्राधिकरण अतिक्रमण के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने करी बड़ी कार्यवाही , 7 अवैध निर्माण को किया सील तो एक निर्माण को किया ध्वस्त …
नोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

अतिक्रमण के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने करी बड़ी कार्यवाही , 7 अवैध निर्माण को किया सील तो एक निर्माण को किया ध्वस्त …

Share
Share

 नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण  दस्ते ने आज नोएडा के सेक्टर 68 गढ़ी चौखंडी ग्राम में अभियान चलाकर भूमाफियो के द्वारा कब्ज़ा की हुई जमीन को मुक्त कराया।  आप को बता दे की पिछले काफी समय  नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर भूमाफिया ने कब्ज़ा कर अवैध मकान और दुकान बना ली थी जिस पर नॉएडा प्राधिकरण की टीम ने नोएडा पुलिस के  साथ 7 अवैध निर्माण को सील करते हुए एक घर को तोड़ दिया।  मोके पर मौजूद लोगो के द्वारा प्राधिकरण की कार्यवाही का विरोध करने की कोशिश की लेकिन भारी मात्रा में पुलिस होने के कारण कार्यवाही नहीं रुक पायी।  वही अवैध निर्माण कार्य के पीछे सबसे बड़ी लापरवाही  उस इलाके के जेई और प्रोजेक्ट इंजीनियर की है अगर सुरुवात में ही निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया होता तो बेकसूर पीड़ित का लाखो रूपये भूमाफिया लेकर फरार नहीं होता । वही जिन लोगो का निर्माण कार्य तोडा गया है उनका कहना है की प्राधिकरण ने सुरुवात में ध्यान नहीं दिया था।  

See also  एनटीपीसी दादरी में सीआईएसएफ द्वारा ‘‘वन महोत्सव’’ में वृहद पौधारोपण।
Share
Related Articles