फिल्म एक्ट्रेस अनन्या पांडे की अभी हाल ही में फिल्म ‘खाली-पीली’ रिलीज हुई हैंl इस फिल्म में उनके अलावा ईशान खट्टर की अहम भूमिका हैंl अपनी फिल्म ‘खाली पीली’ (Khaali Peeli) की रिलीज से पहले अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने फिल्म में अपने किरदार पूजा के फर्स्ट लुक की तस्वीरें शेयर की हैं.
इंस्टाग्राम पर इन पुरानी तस्वीरों को साझा करते हुए अनन्या ने लिखा, ‘पूजा के लिए फर्स्ट लुक टेस्ट की पुरानी तस्वीरें और अब यह फिल्म दो दिन में रिलीज हो रही है. हैशटैग2डेजगो हैशटैगखालीपीली 2 अक्टूबर को जीप्लेक्सोऑफिशियल और जी5 पर रिलीज हो रही है.’
इन तस्वीरों में से एक में अनन्या एक सफेद टॉप और शॉर्ट्स में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जबकि दूसरे में पिंक आउटफिट पहनीं अनन्या अपनी नियॉन चूड़ियों को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के प्रशंसकों को उनकी ये तस्वीरें काफी भा रही हैं, किसी ने उन्हें ‘हॉट’ कहा, तो किसी को वह ‘प्रिटि’ लगीं.
अनन्या पांडे (Ananya Pandey) फिल्म ‘खाली पीली’ (Khaali Peeli) में अभिनेता ईशान खट्टर के विपरीत नजर आएंगी. ‘खाली पीली’ के अलावा अनन्या के पास शकुन बत्रा की भी एक फिल्म है, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कलाकार हैं. अनन्या आने वाले समय में विजय देवरकोंडा संग भी एक फिल्म में नजर आएंगी.
फिल्म ‘खाली-पीली’ के जरिये प्रशंसकों को एक अलग तरह की मुंबई के दर्शन होंगेl दोनों युवा और जीवंत कलाकारों ने पहली बार मिस्ट्री-एक्शन एडवेंचर फिल्म में एक साथ काम किया है।