नोएडा : राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें अनुज शर्मा निवासी भंगेल नोएडा को सर्वसम्मति से संगठन का राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मनोनित किया गया । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मानसिंहका,राष्ट्रीय संरक्षक कृष्णानंद महाराज,राष्ट्रीय संग़ठन मंत्री दिलीप धनराज गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे । अनुज शर्मा ने बताया कि वह पिछले 4 वर्षों से संगठन में राष्ट्रीय प्रचार प्रसार प्रमुख के दायित्व पर काम कर रहे थे जो कि अच्छी कार्यशैली को देखकर पदौन्नति कर संग़ठन को मजबूत करने के लिए अब राष्ट्रीय महासचिव का दायित्व दिया गया है जिस पर वह पद की मर्यादा और गरिमा को रखते हुए संग़ठन को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे ।।