नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। कोरोना संक्रमण के दौरान लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों की संख्या बढ़ती जा रही है। डाइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए शासन अब निजी हाथों में कमान सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। यदि ऐसा हुआ तो आवेदकों को घर बैठे परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के बाद वेबसाइट से डीएल डाउनलोड कर सकेंगे और उन्हें एआरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
कोरोना संक्रमण के चलते दो माह से अधिक समय तक संभागीय परिवहन कार्यालय बंद रहे। काफी समय तक कार्यालय बंद रहने से डीएल बनवाने वालों की संख्या पहले से दोगुना हो गई। लेकिन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदकों की संख्या (स्लाॅट) सीमित रखने पर तीन माह तक लोगों इंतजार करना पड़ रहा हैं। समस्या और कार्यालय पर भीड़ लगने पर परिवहन मुख्यालय अब लर्निंग डीएल को किसी बाहरी एजेंसी को देने की योजना बना रहा हैं। एआरटीओ प्रशासन मोहम्मद कय्यूम ने बताया कि परिवहन मंत्रालय द्वारा इस संबंध में राय मांगी गई हैं। उम्मीद है आने वाले दिनों में लर्निंग डीएल के लिए लोगों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं रहेगी। आॅनलाइन आवेदन के बाद बाहर ही आॅनलाइन परीक्षा कराकर आवेदकों को उनके परिणाम के आधार पर डीएल मिल जाएंगे।