ग़ाज़ियाबाद। देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों की बढ़ती हुई मार अब किसानों पर भी पड़ने लगी है । गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील मे किसान यूनियन ने एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों के लिए दिया गया । उसमें साफ तौर पर भारतीय किसान यूनियन ने धरना देते हुए यह बात कही है कि अगर डीजल के दामों में लगातार इसी तरह वृद्धि चलती रही तो आगे किसान यूनियन बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा । और कूच करना पड़ा तो दिल्ली भी कूच कर सकता है । किसानों की यह मांग भी है कि जिस तरीके से देश में ऑनलाइन व्यवस्था को बढ़ावा दिया जा रहा है । उसी को देखते हुए किसानों के गन्ना भुगतान और सब्जियों के भुगतान को लेकर भी ऑनलाइन की व्यवस्था की जाए। और उन्हें साथ के साथ सब्जियों के और गन्ना के भुगतान के लिए समय पर पेमेंट की जाए ।
हालांकि अभी इस तरह की व्यवस्था में लचर और ढीली व्यवस्था नजर आती है । जिसको लेकर लगातार किसान परेशान होते रहे हैं ऐसे में डीजल के दामों में ₹10 से भी ज्यादा की वृद्धि होने के बाद अब किसानों के लिए यह एक दोहरी मार साबित हो रहा है । जहां लॉकडाउन में एक तरफ किसानों के लिए बड़ी मुसीबत सामने आ गई थी , वहीं दूसरी और अब डीजल के बढ़ते दाम किसानों के लिए मार साबित हो रहे हैं । ऐसे में किसान बड़े आंदोलन की तैयारी के लिए ज्ञापन देकर प्रशासन को और शासन को अवगत कराना चाहते हैं , कि जल्द ही सरकार डीजल के बढ़ते दामों पर रोक लगाने का प्रयास करें । नही तो किसान के बड़े आंदोलन के लिए सरकार तैयार रहे ।