नई दिल्लीl आज अभिषेक बच्चन का 45 वां जन्मदिन हैl उनके जन्मदिन के अवसर पर परिवार के संग उनकी कुछ दिलचस्प तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैंl इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता नंदा, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्स्य नंदा की तस्वीरें देखी जा सकती हैl
2 वर्ष पहले ‘कॉफी विद करण’ पर अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता नंदा ने उन्हें बहुत ही ज्यादा वफादार और समर्पित पारिवारिक व्यक्ति बताया थाl साथ ही उन्होंने अभिषेक को एक अच्छा बेटा और अच्छा पति भी बताया थाl उन्होंने यह भी कहा कि अभिषेक की खासियत है कि वह सभी का ध्यान रखते हैl यह बात सही भी नजर आती हैl
अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी आराध्या, पिता अमिताभ बच्चन, मां जया बच्चन, बहन श्वेता, भांजी नव्या नवेली नंदा और भांजे अगस्त्स्य के साथ नजर आते हैं और सभी का पूरा ख्याल रखते हैंl शुक्रवार को अभिषेक 45 वर्ष के हो गएl उनके जन्मदिन पर हम आपके लिए कुछ शानदार तस्वीरें लेकर आए हैंl अभिषेक बच्चन का बॉलीवुड डेब्यू जेपी दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से हुआ हैl इस फिल्म में उनके अलावा करीना कपूर की अहम भूमिका थीl इस फिल्म को रिलीज होकर 20 वर्ष हो गए हैंl
एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा था, ‘जब मैं अपना काम देखता हूं, तब मुझे उसमें कई कमियां नजर आती है और मैं उन्हें सुधारना चाहता हूंl मैं उनमें से नहीं हूं जो कहता है कि बहुत अच्छा कियाl मुझे सभी में कमियां नजर आती हैl मुझे लगता है कि सुधार की हमेशा गुंजाइश होती हैl’ अभिषेक बच्चन ने यह भी कहा, ‘मैं अपनी फिल्म लगातार देखता हूं और मैं कई नोट भी बनाता हूं ताकि मैं और सुधार कर सकूंl मैं कई बार ऐसा करता हूं और एक अभिनेता के तौर पर मैं कुछ नया करने का प्रयास करता रहता हूंl’
अभिषेक बच्चन जल्द फिल्म ‘द बिग बुल’ में नजर आएंगेl यह फिल्म स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित हैl इसके अलावा वह फिल्म बॉब बिस्वास में भी नजर आएंगे।