Home Breaking News अभी नहीं मिलेगी राहत, 26 जनवरी को भी उत्तर भारत में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड और शीतलहर बरकरार
Breaking Newsदिल्लीराष्ट्रीय

अभी नहीं मिलेगी राहत, 26 जनवरी को भी उत्तर भारत में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड और शीतलहर बरकरार

Share
Share

नई दिल्ली। 26 January 2021 weather updates: 26 जनवरी 2021 को एक तरफ जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है वहीं देश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के साथ-साथ घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों को परेशान किया हुआ हुआ है। दिल्ली, हरियाणा, यूपी बिहार सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में 26 जनवरी के दिन भी घना कोहरा रहा। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। यही वजह है कि शीतलहर से पूरा उत्तर भारत जूझ रहा है।

22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं

कोहरे के चलते लगातार ट्रेनें और फ्लाइ्टस अपने निर्धारित समय पर नहीं चल रही हैं। आज भी कोहरे के चलते विजिबिलटी कम रही, जिसके चलते 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। फिलहाल इस ठंड और घने कोहरे से अभी राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो अभी 3-4 दिनों तक और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

दिल्ली का मौसम (Delhi Weather News)

मौसम विभाग के मानें तो राजधानी दिल्लवासियों को अगले दो-तीन दिन और ज्यादा ठंड का सामना करना पड़ेगा। राजधानी में  न्यूनतम तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही यहां फिर शीत लहर  जारी रहेगी। मौसम विभाग के कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकतम तापमान के लगभग 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस दौरान घने से बेहद घना कोहरा भी बना रहेगा।

उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कड़ाके की ठंड जारी है। मौसम का यह बदलाव उत्तर-पश्चिमी हवाओं के आने से हुआ है। पहाड़ी इलाकों में बर्फ जमी हुई है और कोहरे का कहर  भी जारी है जिससे दिन ठंडे हो रहे हैं। अभी कुछ दिन और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा। यूपी के मेरठ में आज न्‍यूनतम पारा सात डिग्री और अधिकतम पारा 18 डिग्री तक रहने की आशंका जताई गई है। सुबह के समय कोहरा अभी बना हुआ है।

See also  कौन हैं सपा नेता विनय शंकर तिवारी? जिन्हें करोड़ों के घोटाले में ED ने पकड़ा, पिता का पूर्वांचल में चलता था सिक्का
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...