मुंबई। राम गोपाल वर्मा के बैनर पर बनने वाली अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म अरेस्ट फिलहाल अभी शुरू नहीं हो पाएगी क्योंकि रामू जी को फिल्म की स्क्रिप्ट में थोड़ी गड़बड़ी नज़र आ गई है।
पिछले दिनों ये ख़बर आई थी कि राम गोपाल वर्मा ने मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की ज़िन्दगी से मिलती जुलती कहानी पर फिल्म अरेस्ट बनाने का फैसला किया है। पहले इस फिल्म की शूटिंग 10 अप्रैल से शुरू होने वाली थी और मुंबई में 35 दिनों का शूटिंग शेड्यूल रखा गया था। लेकिन फिलहाल फिल्म को होल्ड पर रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक राम गोपाल वर्मा स्क्रिप्ट में बदलाव करना चाहते हैं और कहानी को और ड्रामेटिक बनाने के लिए स्क्रिप्ट में बदलाव किये जा रहे हैं। इस कारण फिल्म की शूटिंग अब साल अंत तक की शुरू हो पाएगी।
ये भी सुना जा रहा है कि हुमा कुरैशी को फीमेल लीड के लिए अप्रोच किया गया है लेकिन कंफर्मेशन नहीं मिला है।