ग्रेटर नोएडा । अमरपुर गांव में डंपिंग ग्राउंड पूरा घर के विरोध में चल रहे आंदोलन में 19 अक्टूबर को महापंचायत की गई थी जिस महापंचायत में निर्णय लिया गया कि सभी संगठनों से एक-एक व्यक्ति आमरण अनशन पर बैठ गए इसी क्रम में करप्शन फ्री इंडिया संगठन की तरफ से संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ने महापंचायत में भूख हड़ताल प्रारंभ की सभी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा भूख हड़ताल के आगे जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की मांगों को स्वीकार किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर और जतन प्रधान ने बताया कि पिछले 13 दिनों से अमरपुर गांव में कूड़ा घर बनाने के विरोध में ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन चल रहा था जिस आंदोलन में 19 अक्टूबर की महापंचायत की गई महापंचायत में सभी सामाजिक संगठन एवं पार्टियों के प्रतिनिधियों ने भूख हड़ताल कर जिला प्रशासन पर दबाव बनाया जिसके बाद आज एसडीएम अशोक दिवेदी एवं एसीपी अब्दुल कादिर में धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि 5 नवंबर तक कमेटी गठित कर जिला प्रशासन डंपिंग ग्राउंड को इस भूमि से निरस्त कराया जाएगा इस आश्वासन के बाद एसडीएम प्रसून द्विवेदी एवं एसीपी अब्दुल कादिर ने अनशन पर बैठे समाजवादी पार्टी से नरेंद्र नागर, लोकेश भाटी, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, किसान एकता संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर, बाबा धर्मपाल सिंह, राजे प्रधान ,बबलू प्रधान, राजे प्रधान, योगेश चौधरी ,आदि को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।
इस मौके पर जतन प्रधान, रविंद्र प्रधान ,महेंद्र प्रधान, शरदा प्रधान, वीर सिंह यादव अजीत दौला सुल्तान नागर महेंद्र नागर पवन खटाना उधम नागर प्रवीण भारतीय रमेश कसाना लोकेश चोरोली संजय भैया सुनील फौजी मोविन तवर प्रताप नागर बालकिशन नवादा राजेंद्र सिंह अमित पहलवान बलवीर प्रधान अशोक नागर अनित कसाना सीपी सोलंकी जयवीर नागर सहित आदि लोग मौजूदरविंद्र प्रधान, प्रवीण भारतीय ,पवन खटाना, वीर सिंह यादव समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष, शैलेंद्र भाटी,