Home मनोरंजन अर्जुन कपूर गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के ल‍िए बनाएंगे कौनसी ड‍िश! चाचा-चाची के सामने खोला सीक्रेट
मनोरंजनसिनेमा

अर्जुन कपूर गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के ल‍िए बनाएंगे कौनसी ड‍िश! चाचा-चाची के सामने खोला सीक्रेट

Share
Share

नई दिल्ली। अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के इश्क के चर्च तो अब आम हैं। खबर तो ये भी है कि मलाइका और अर्जुन जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। फिलहाल कोरोना के कहर को देखते हुए इन्होंने शादी टाल दी है। ताजा खबर ये है कि अर्जुन सेलीब्र‍िटी कुकरी शो ‘स्‍टार Vs फूड’ के लेटेस्‍ट एपिसोड में नजर आए हैं. इसी शो में अर्जुन ने बताया कि वो मलाइका के लिए क्‍या बनाएंगे. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अनुष्का शर्मा, और वरुण धवन की फेवरेट डिश क्या है.

चाचा-चाची भी पहुंचे शो में

अर्जुन के लिए रसोई में कुछ बनाने का यह पहला एक्सपीरंस था और वह मुंबई के होटल द बटलर ऐंड बेलीफ के हेड शेफ के साथ थे। इस शो में अर्जुन रेड मीट और चापली कबाब बनाते हुए नजर आए। अर्जुन की बनाई ये ड‍िश चखने उनके चाचा-चाची संजय कपूर और माहीप कपूर भी इस शो में पहुंचे।

बताया क्या है मलाइका को पसंद

कुकिंग के बाद अर्जुन यहां रेपिड फायर गेम भी खेला. उनसे पूछा गया कि वह अपने बॉलीवुड के दोस्‍तों के लिए क्‍या-क्‍या ड‍िश बनाएंगे। जब नंबर उनकी लेडी लव मलाइका अरोड़ा का आया तो अर्जुन ने जवाब द‍िया, ‘उसे मीठा बहुत पसंद है, तो अगर मैं बना सका तो मैं उसके लिए कोई हेल्‍दी डिश बनाऊंगा।’

वहीं जब बात अनुष्‍का शर्मा की आई तो अर्जुन हंसने लगे और उन्‍हें एक क‍िस्‍सा याद आया. अर्जुन ने कहा, ‘अनुष्‍का को एक टाइम भूख लगी थी, तो उसने सेरेलेक का ड‍िब्‍बा मंगा के पूरा खाया था, और अब तो उसकी जरूरत है क्‍योंकि बच्‍चा हो गया तो उसके लिए तो मैं जरूर सेरेलेक ही बनाऊंगा।’

See also  'तू झूठा मैं मक्कार' में डिंपल कपाड़िया ने रणबीर को दे दना दन जड़े थे 15-20 थप्पड़

वहीं वरुण धवन के नाम पर उन्‍होंने कहा, ‘च‍िकेन, क्‍योंकि उसे च‍िक‍िन बहुत पसंद है. एक बार एक्टिंग क्‍लास में उसने कहा था कि वह अपने परिवार से भी ज्‍यादा च‍िक‍ेन खाना पसंद करता है।’

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

अमिताभ बच्चन को मिल गया फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका, बताया- कम बोलो…

हैदराबाद: सोशल मीडिया पर हर कोई अपना फॉलोअर लिस्ट बढ़ाना चाहता हैं. लेकिन...