अलाया फर्नीचरवाला: बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला (Alaya F) ने आजकल सोशल मीडिया पर कहर ढाया हुआ है. अपनी हॉट तस्वीरों से वो इंटरनेट पर आग लगा रही हैं. अलाया इन दिनों मालदीव में हैं और वहां से लगातार अपनी सेक्सी फोटोज शेयर कर रही हैं.
अलाया की बोल्ड तस्वीरें
अलाया एफ (Alaya F) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी तस्वीरों से गदर मचाया हुआ है. अलाया एक से बढ़कर एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. उनकी ये तस्वीरें देख फैंस आहें भर रहे हैं.
बिकिनी में अलाया
अलाया (Alaya F) इस समय मालदीव में हैं और वैकेशन को खूब एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी खास तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस हर रोज बिकिनी में अपनी शानदार फोटोज शेयर कर रही हैं. व्हाइट बिकिनी में तो अलाया एफ (Alaya F) बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इनकी इस फोटो पर तो कई फैंस का दिल आ गया था. एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी दिलकश था.
हाल ही में पूरी की फिल्म की शूटिंग
अलाया एफ (Alaya F) बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में नजर आई थीं, यही फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म भी थी. हाल ही में अलाया एफ ने कार्तिक आर्यन संग फिल्म ‘फ्रेडी’ की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) उनके साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
मालदीव में हैं अलाया
फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद, अलाया एफ (Alaya F) एंजॉय करने के लिए मालदीव गई हैं. जहां, एक बार फिर उनका बोल्ड लुक देखने को मिला. अलाया एफ की खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं.
बता दें कि बीते दिन भी अलाया ने अपनी ऑरेंज रंग की बिकिनी में तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में भी अलाया बेहद हॉट और ग्लैमरस नजर आई थीं। अलाया की इन सभी तस्वीरों में वो अपनी मां की तरह एकदम हॉट नजर आईं। गौरतलब है कि अलाया फर्नीचरवाला ने हाल ही में फिल्म फ्रेडी की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में अलाया के साथ कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं।
- # Alaya F
- # Alaya F Bold Photos
- # Alaya F Figure
- # Alaya F Hot Photos
- # Alaya F In Bikini
- # Alaya Furniturewala
- # Alaya Instagram
- # bollywood
- # entertainment
- # Entertainment Movies Bollywood
- # Freddy
- # Jawani Janeman
- # Pooja Bedi
- # Pooja Bedi Daughter
- # अलाया एफ इंस्टाग्राम
- # अलाया फर्नीचरवाला
- # अलाया बोल्ड फोटोज
- # अलाया हॉट फोटोज
- # पूजा बेदी