Home Breaking News आइरा ख़ान ने फ़ातिमा सना शेख़ कीं तस्वीरों पर किया यह कमेंट
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

आइरा ख़ान ने फ़ातिमा सना शेख़ कीं तस्वीरों पर किया यह कमेंट

Share
Share

नई दिल्ली। आमिर ख़ान के तलाक़ के एलान के बाद ख़बरों में रहीं फ़ातिमा सना शेख़ ने कई दिन बाद इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहतरीन तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें एक्ट्रेस काफ़ी ख़ूबसूरत दिख रही हैं। इन तस्वीरों पर कई सेलेब्रिटीज़ ने कमेंट करके फ़ातिमा के हुस्न की तारीफ़ की है, मगर इनमें सबसे ख़ास कमेंट आमिर ख़ान की बेटी आइरा ख़ान का है।

फ़ातिमा की यह तस्वीरें किसी फोटोशूट की हैं। उन्होंने हल्के आसमानी रंग का स्पोर्ट्स टॉप और नीले रंग की जींस पहनी हुई है। बाल खुले हुए हैं। फ़ातिमा की तस्वीरों पर ख़ूब लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं। अनिल कपूर ने भी इन तस्वीरों पर फायर की इमोजी बनाकर तारीफ़ की है।

फ़ातिमा अनिल के साथ एक फ़िल्म में नज़र आने वाली हैं। सान्या मल्होत्रा, अपारशक्ति खुराना ने भी तारीफ़ की है। वहीं, आइरा ने फ़ातिमा की तस्वीरों पर कमेंट किया है- You beauty… हालांकि, आइरा के कमेंट पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। एक ने लिखा- Soon to be your mom यानी जल्द आपकी मम्मी बनने वाली हैं।

बता दें, चाइल्ड आर्टिस्ट रहीं फ़ातिमा ने आमिर ख़ान के साथ दंगल फ़िल्म से बतौर ग्रोन अप एक्टर डेब्यू किया था। इस फ़िल्म में फ़ातिमा ने आमिर के किरदार महावीर फोगाट की बड़ी बेटी कुश्ती चैम्पियन गीता फोगाट का किरदार निभाया था। इसके बाद फ़ातिमा आमिर के साथ ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान में नज़र आयी थीं। फ़ातिमा नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई अजीब दास्तांस में आख़िरी बार दिखायी दी थीं, जो इसी साल रिलीज़ हुई थी।

See also  राज्य आंदोलनकारियों को लेकर धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

आमिर के साथ अफेयर की अफ़वाहों का फ़ातिमा ने फ़िल्मफेयर मैगज़ीन को दिये इंटरव्यू में जवाब भी दिया था। उन्होंने कहा था- पहले मैं इस सब बातों से प्रभावित होती थी। मुझे बुरा लगता था। क्योंकि मैंने कभी भी इतने बड़े स्तर पर इस तरह की किसी भी चीज का सामना नहीं किया है। अजनबियों का एक झुंड, जिनसे मैं कभी नहीं मिली, मेरे बारे में बातें लिख रहे हैं। वे यह भी नहीं जानते कि इसमें कोई सच्चाई है या नहीं। इस पढ़ने वाले लोग मानते हैं कि मैं अच्छी इंसान नहीं हूं। यह मुझे परेशान करता है क्योंकि मैं नहीं चाहती कि लोग गलत बात करें। लेकिन मैंने इसे नजरअंदाज करना सीख लिया है। फिर भी कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब मैं प्रभावित हो जाती हूं।’

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...