Home Breaking News आगरा में 50 हजार का इनामी मुकेश ठाकुर पुलिस मुठभेड़ में ढेर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आगरा में 50 हजार का इनामी मुकेश ठाकुर पुलिस मुठभेड़ में ढेर

Share
Share

आगरा। इरादतनगर स्थित केनरा बैंक डकैती में फरार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी मुकेश ठाकुर सोमवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। सदर क्षेत्र में बीएसएनएल ग्राउंड के पास पुलिस और उसके बीच मुठभेड़ हुई। मुकेश ठाकुर मूलरूप से बसेड़ी, राजस्थान का निवासी था। इरादतनगर में पेट्रोल पंप के साथ उसने जगनेर में एक पेट्रोल पंप भी लूटा था। वहां गार्ड से राइफल लूटी थी। छत्ता क्षेत्र में उसके गैंग ने एक व्यापारी के कर्मचारी को गोली मारी थी। पुलिस को उसकी तलाश थी। वह लंबे समय से पुलिस को गच्चा दे रहा था।
कुख्यात मुकेश ठाकुर को पुलिस ने रविवार देर रात पकड़ा था। लूट की राइफल बरामदगी के लिए पुलिस टीम उसे अपने साथ लेकर जा रही थी। रास्ते में उसने पुलिस कर्मी से पिस्टल छीनकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह जख्मी हुआ। इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई। मुकेश ठाकुर ने 16 फरवरी 2021 को इरादत नगर में केनरा बैंक में दिनदहाड़े फायरिंग कर 6.77 लाख रुपये की डकैती डाली थी। गैंग के तीन बदमाश राजस्थान में पकड़े गए थे। मुकेश फरार चल रहा था। आईजी रेंज नवीन अरोरा ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आईजी रेंज नवीन अरोरा ने बताया कि मुकेश ठाकुर को देर रात पकड़ा गया था। एसओजी, सर्विलांस, और क्राइम ब्रांच की टीमें राइफल बरामद करने के लिए उसे साथ लेकर जा रही थीं। सदर क्षेत्र में बीएसएनएल ग्राउंड के पास बदमाश ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग करने के बाद वह भागने लगा। पुलिस ने बचाव में जवाबी फायरिंग की। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मुठभेड़ के दौरान एक दरोगा और सिपाही जख्मी हुए हैं।

See also  अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बढ़ाई गई धारा-144, पढ़िए पूरी खबर
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...