Home Breaking News आगामी त्यौहार पर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बैठक हुई आयोजित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

आगामी त्यौहार पर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बैठक हुई आयोजित

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर 13 अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण की गम्भीरता व परिणाम को दृष्टिगत रखते हुए तथा आगामी त्योहार माँ दुर्गापूजा(नवरात्रि) व दशहरा आदि पर्व के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा अपर जिलाधिकरी प्रशासन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/देहात सहित समस्त एसडीएम/क्षेत्राधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से जिला पंचायत सभागार में जनपद के प्रबुद्धजन/धर्मगुरुओं एवं गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति-समिति की बैठक आयोजित की गई। सभी से वार्ता कर अपेक्षा की गयी कि आगामी त्योहार माँ दुर्गापूजा(नवरात्रि) व दशहरा आदि पर्व पर किसी भी धार्मिक स्थल आदि पर भीड़ एकत्रित न करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पर्वों को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि इस ओर अपने परिवार व आप-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें।

बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा शासन के निर्देशों/गाइडलाइन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का आश्वासन दिया गया। सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को सचेत/जागरूक किया गया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्योहार माँ दुर्गापूजा(नवरात्रि), दशहरा व विधानसभा उपचुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं शासन के निर्देशों एवं सोशल डिस्टेसिंग का अरक्षशः पालन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए।

See also  पूर्व सीएम द्वारा सम्मानित हुए शांति स्वरूप, स्वामी विवेकानंद जयंती पर लखनऊ में किए गए सम्मानित
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...