Home Breaking News आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को स्वतंत्र, सकुशल, भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन मे बलवा ड्रिल का कराया गया अभ्यास
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को स्वतंत्र, सकुशल, भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन मे बलवा ड्रिल का कराया गया अभ्यास

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर : एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में दंगा नियंत्रण के लिए बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। पुलिसकर्मियों को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके के गुर सिखाए गए तथा रिहर्सल के दौरान भीड़ को तितर-बितर के करने के भी विभिन्न तरीके बताए गए। पुलिसकर्मियों द्वारा मुस्तैदी के साथ दंगा को नियंत्रण करने के लिए अलग-अलग विधि का प्रदर्शन किया। पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेंद्र नाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक देहात हरेन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/लाइन्स कमलेश बहादुर एवं क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन्स संग्राम सिंह की देख-रेख में पुलिसकर्मियों द्वारा दंगा नियंत्रण का मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को दो गुटों में बांटा गया जिसमें एक गुट दंगा करने वाला और दूसरी तरफ पुलिसकर्मी थे। उपस्थित अधिकारियों के निर्देश पर मॉकड्रिल शुरु हुआ। आंदोलन कर रहे दंगाईयों द्वारा आक्रोशित होकर आगजनी और पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। सूचना पर पुलिस विभाग की अलग-अलग टीम मौके पर पहुंची एवं फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी द्वारा आग को बुझाया गया। पुलिस ने दंगाईयों को समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ द्वारा पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर के करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाडी से पानी का प्रयोग किया गया, इसके बाद भी दंगाई नहीं हटे। पुलिसकर्मियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगण की अनुमति से लाठी चार्ज किया गया। इसके बाद आंसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबड़ की बुलेट फायर कर तितर-बितर किया गया। इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहितअपर पुलिस अधीक्षक नगर,अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, अपर पुलिस अधीक्षक देहात व समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थानाप्रभारियों द्वारा एंटी-राइट गन, रबर बुलेट गन, टियर गैस गन आदि शस्त्रों को चलाकर निरीक्षण किया गया तथा शस्त्र प्रशिक्षण, दंगा नियन्त्रण उपकरणों को परखा गया। इस मौके पर समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी एवं प्रतिसार निरीक्षक लाइन्स सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

See also  सपा पार्षद ने एक बार फिर दिखाई अपनी दबंगई।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...