Home Breaking News आज जेवर एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम योगी, 25 नवंबर को शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

आज जेवर एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम योगी, 25 नवंबर को शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 25 नवंबर को होने वाले शिलान्यास की तैयारी का जायजा लेने के लिए जेवर आएंगे। वह सीधे सभास्थल पहुंचेंगे और वहीं पर अफसरों के साथ बैठक करेंगे। उनके आगमन की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही सोमवार को एसपीजी की टीम कार्यक्रम स्थल पहुंची और तैयारियों का जायजा लिया। बुधवार को एसपीजी कार्यक्रम स्थल को अपने अधीन ले लेगी।

जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसकी तैयारी तेजी के साथ चल रही है और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंच से लेकर हेलीपैड तक में बचे हुए काम पूरे किए जा रहे हैं। तैयारी का जायजा लेने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। बताया जा रहा है कि वह तीन बजे के बाद आएंगे। वह सीधे जनसभा स्थल पर उतरेंगे। सभा स्थल पर ही वह अफसरों के साथ बैठक करेंगे। करीब 40 मिनट तक मुख्यमंत्री वहीं पर रहेंगे। तैयारी को लेकर वह जरूरी दिशानिर्देश भी देंगे। डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने की तैयारी पूरी हो चुकी है।

जनसभा ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रयास तेज : प्रधानमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी के जनप्रतिनिधि जन संपर्क करके अधिक से अधिक लोगों को जनसभा में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। सांसद डॉ. महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा आदि जनसंपर्क कर रहे हैं। यह एयरपोर्ट जेवर विधानसभा क्षेत्र में है, इसके चलते इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक जोर दिया जा रहा है। जेवर विधायक सोवमार को गांवों में घूमे और लोगों से जनसभा में आने की अपील की।

See also  पूर्व विधायक के बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट

जनसभा में सामान नहीं ले जा सकेंगे : जनसभा में लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल, कैमरा, ड्रोन, काली जैकेट, गमछा, टीशर्ट, शर्ट, स्वेटर, शॉल, मफलर, बैग, पिट्ठू बैग, पर्स, भोपू, सीटी, पानी की बोतल, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लाइटर, कट आउट, बैनर, लेजर प्वाइंटर, स्प्रे, आदि पर प्रतिबंध रहेगा।

शाम 4:05 बजे पहुंचेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम 4:05 बजे जेवर हवाई पट्टी पर उतरेंगे। यहां वह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और जनसभा का स्थल का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 40 मिनट तक यहां पर रहेंगे। इसके बाद वह वापस हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद पहुंचेंगे। यहां से वह लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

कार्यक्रम में ये भी शामिल होंगे

शिलान्यास स्थल पर होने वाली जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जनरल वीके सिंह, उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह समेत कई मंत्री आएंगे।

एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया

एसपीजी की टीम ने सोमवार को सभा स्थल और भूमि पूजन स्थल का दौरा किया। इस दौरे में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, डीएम सुहास एलवाई और यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह साथ रहे। एसपीजी टीम ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया। एसपीजी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। एसपीजी ने करीब 20 ऐसे स्थान बनाए हैं, जहां पर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। बुधवार को एसपीजी सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथ में ले लेगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...