Home Breaking News आज पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार, अयोध्या, काशी के विकास समेत इस योजनाओं को मिल सकती है रफ्तार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

आज पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार, अयोध्या, काशी के विकास समेत इस योजनाओं को मिल सकती है रफ्तार

Share
Share

लखनऊ। बुधवार 18 अगस्त को प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट विधानमंडल में पेश करेगी। विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के बीच आ रहे इस अनुपूरक बजट में सरकार की प्रतिबद्धताएं और प्राथमिकताओं को पूरा करने का प्रबंध नजर आएगा।

चुनाव से पहले शीर्ष प्राथमिकता के साथ पूरी की जाने वाली परियोजनाओं के लिए जरूरी धनराशि इसके माध्यम से दिए जाने की उम्मीद है। अयोध्या, काशी, गोरखपुर के विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता भी दिख सकती है। माना जा रहा है कि अनुपूरक बजट का आकार 30 हजार करोड़ के पार जा सकता है।

इस मिनी बजट की टोकरी में राज्य के विकास और जनता के लिए क्या है इसका सही खुलासा तो सदन के पटल पर बजट प्रस्तुत होने के बाद ही हो सकेगा। सरकार द्वारा तय दिशा निर्देशों के मुताबिक वित्त विभाग ने इस बजट के आंकड़ें को तैयार कर दिया है।

बताया जाता है कि वाराणसी में चल रहे श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरीडोर प्रोजेक्ट के साथ ही वाराणसी के औद्योगिक क्षेत्र की योजनाओं, गोरखपुर की बड़ी योजनाओं के साथ ही अयोध्या के विकास की योजनाओं के लिए सरकार इसके माध्यम से अच्छी खासी धनराशि दे सकती है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, डिफेंस कॉरीडोर, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस जैसे प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के लिए भी धनराशि दिए जाने की संभावना है। यह भी उम्मीद की जा रही है कि मिशन शक्ति को ग्रामीण क्षेत्रों में और आगे बढ़ाने के लिए सरकार उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 600 करोड़ रुपये दे सकती है। इसकी मांग की गई है।

See also  ग्रीन हाइड्रोजन में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनाने की तैयारी, फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने अडाणी ग्रुप में खरीदी 25% हिस्सेदारी

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुई मौतों पर ग्रामीण क्षेत्रों में दाह संस्कार तथा अन्य प्रबंधों पर खर्च हुए स्वच्छ भारत मिशन की धनराशि के भरपाई का प्रबंध भी सरकार कर सकती है। राज्य के मानदेय कर्मियों के मानदेय वृद्धि पर भी पूर्व में चर्चाएं हुई हैं। मानदेय कर्मी मानदेय बढ़ने की आस लगाए हुए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...