Home Breaking News आढा गांव में मांगों को लेकर किसानों ने की पंचायत आयोजित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

आढा गांव में मांगों को लेकर किसानों ने की पंचायत आयोजित

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

सिकंदराबाद।भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी कानूनों एवं भू अधिग्रहण के खिलाफ किसान सेवा समिति के नेतृत्व में चोला चौकी क्षेत्र के आढा गांव में एक महत्वपूर्ण पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में किसानों ने एकमत होकर केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी कानूनों का बहिष्कार करने और महामहिम राष्ट्रपति को बिना हस्ताक्षर किए वापस राज्यसभा को भेजने का अनुरोध किया गया। भाजपा की प्रदेश और केंद्र की सरकार किसानों के हितों के खिलाफ काम कर रही है। चाहे चोला क्षेत्र में भू अधिग्रहण का मामला हो और चाहे किसानों के कर्ज माफी का। अब तो पूरी भूमि और किसानों की उपज ही बड़े बड़े पूंजीपतियों के हवाले कर दी है। सरकार किसानों के हक में काम करने का सिर्फ ढोंग करती है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के हक में नहीं है और मंडी व्यवस्था को खत्म करना चाहती है।

1 अक्टूबर को पनोता में महापंचायत होगी और डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। समिति के संस्थापक अध्यक्ष अजीत सिंह दौला ने कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों को किसी भी कीमत पर बर्बाद नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि चोला क्षेत्र के किसानों की भूमि किसानों को वापस करा कर ही दम लेंगे। किसानों ने प्रशासन से बार-बार मांग की है कि नए कानून के हिसाब से बाजार भाव का 4 गुना मुआवजा दो अथवा उनकी भूमि वापस की जाए। लेकिन शासन प्रशासन की तरफ से मौन रहा जा रहा है। अब किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं इस मौके पर मलखान यादव, राम प्रकाश यादव, रतन ठेकेदार, तेजपाल सिंह, प्रेमपाल, विपिन चौधरी, धर्मेंद्र भाटी, रतनपाल सिंह, लखपत सिंह, महेंद्र प्रधान, राम कैलाश, राजपाल, भवर सिंह, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र सिंह, सुबोध चौधरी, शिवराज सिंह, जगदीश यादव, राजकुमार सिंह, धर्मपाल शर्मा, ऋषि पाल सिंह, प्रकाश, मुकेश यादव, नानक सिंह, रामभूल सिंह, उदय वीर सिंह, नरेंद्र वर्मा, लाला यादव, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे पंचायत की अध्यक्षता चौधरी निरंजन सिंह और संचालन रणवीर सिंह ने किया।

See also  डिकोड किया मनुष्यों में कोविड-19 लक्षण के क्रम को वैज्ञानिकों ने
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...