Home Breaking News आत्महत्या से पहले लिखा था सुसाइड नोट, वीडियो बनाकर फांसी के फंदे पर झूल कर जीवन लीला समाप्त कर ली पत्नी और ससुरालियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

आत्महत्या से पहले लिखा था सुसाइड नोट, वीडियो बनाकर फांसी के फंदे पर झूल कर जीवन लीला समाप्त कर ली पत्नी और ससुरालियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर : खानपुर ससुराल में पत्नी व उसके परिवारीजनों द्वारा मारपीट किए जाने से क्षुब्ध नगर निवासी एक युवक ने बीते दिनों फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले उसने सुसाइड नोट लिखकर व वीडियो बनाकर अपनी पत्नी व ससुरालीजनों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। घटना के तीन दिन बाद मृतक युवक के पिता ने अपनी पुत्रवधु सहित पांच लोगों के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नगर के मोहल्ला बागवाल निवासी युवक जितेंद्र पुत्र ओमप्रकाश की शादी लगभग छह माह पूर्व बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव धमेड़ा निवासी युवती के साथ हुई थी।

शादी के लगभग छह माह बाद गत बृहस्पतिवार को जितेंद्र ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस दौरान उसके परिजनों को उसका एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें उसने बताया था कि गत 10 दिसंबर को युवती का फोन आने पर वह अपनी ससुराल गया था। ससुराल जाने पर युवती ने अपने जीजा, भाई व भाभी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और वापस ससुराल आने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

ससुराल में अपने साथ हुई मारपीट से क्षुब्ध होकर जितेंद्र ने सुसाइड नोट लिखकर और वीडियो बनाकर फांसी लगा ली। मृतक द्वारा बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। वहीं घटना के तीन दिन बाद पीड़ित पिता द्वारा पुलिस को तहरीर देने के बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मृतक की पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला संज्ञान में है, मृतक युवक के पिता की तहरीर पर आरोपी पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।

See also  शहीद दिवस के मौके पर 41 बटालियन एनसीसी व स्काउट के छत्रपति शिवाजी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

बुलंदशहर एसएसपी ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़के के द्वारा आत्महत्या की गई है जिसके द्वारा आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाई गई उसमें उसने लिखा है कि उसकी पत्नी और उसके परिवार जनों कि प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है इस वीडियो के वायरल होने के बाद उसके परिवार जनों से संपर्क किया गया और उनसे तहरीर प्राप्त करके 306 आईपीसी की धारा में मुकदमा कर लिया है संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...