फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ ने भी एंटरटेनमेंट की दुनिया की में कदम रख दिया हैl हाल ही में सलमान खान ने कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ के नए म्यूजिक वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सराहना की हैl

सलमान खान इसाबेल को अपनी आगामी फिल्म ‘क्वथा’ में लांच करने वाले हैंl इस फिल्म में इसाबेल के अलावा सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा भी होंगेl

सलमान खान ने म्यूजिक वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘अरे वाह इसाबेल, गाना अच्छा है और आप अच्छे लग रहे हो, बहुत-बहुत बधाईl’

कटरीना कैफ ने अपनी बहन इसाबेल के अभिनय के बारे में कहा था कि इसाबेल बहुत खुश है, उत्साहित है और कड़ी मेहनत कर रही हैl

कटरीना कैफ ने अपनी बहन इसाबेल की सराहना करते हुए कहा था कि वह एक स्वतंत्र विचार की दमदार महिला हैl