Home Breaking News आमात्रा होम्स सोसाइटी के निवासियों ने नेफोमा बेनर तले मूलभूत सुविधाओं के लिए किया प्रदर्शन, डीसीपी से मीटिंग करके की कार्यवाही की माँग
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

आमात्रा होम्स सोसाइटी के निवासियों ने नेफोमा बेनर तले मूलभूत सुविधाओं के लिए किया प्रदर्शन, डीसीपी से मीटिंग करके की कार्यवाही की माँग

Share
Share

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी निवासियों और बिल्डर मेंटेनेंस एजेंसी के बीच में आए दिन सुविधाएं ना देने के लिए वाद विवाद होता रहता है मूलभूत सुविधाओं और सिक्योरिटी को लेकर सेक्टर 10 ग्रेनोवेस्ट आमात्रा होम्स सोसाइटी निवासियों ने इसी संदर्भ में आज फ़्लेट खारीददरो की संस्था नेफोमा की अगुवाई में धरना प्रदशर्न किया जिसमें महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया, हाथो में पोस्टर लेकर बिल्डर और मेंटीनेंस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, धरना प्रदर्शन के बाद निवासियों ने डीसीपी हरीश चन्दर को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की ।

आमात्रा होम्स निवासी अनूप कुमार का आरोप है कि बिल्डर ने फ्लेट खरीदते समय जो सुविधाएं बोली गई थी वह सुविधाएं नहीं दे रहा है बारिश में बेसमेंट में पानी भर जाता है, सीसीटीवी सही से काम नही करते, बिल्डर ने लॉबी नही बनाई है, किड्स प्ले एरिया में मेट न होने से बच्चो को आए दिन चोट लगती रहती है आज जब हम शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो बिल्डर ने अपनी सिक्योरिटी, हाउसकीपिंग सभी स्टाफ को बाहर कर दिया और सोसाइटी को अनाथ छोड़ दिया जिससे निवासियों को बहुत दिक्कत हुई जबकि हम सभी सबसे ज्यादा मेंटीनेंस चार्ज 2.60 रुपए प्रति स्क्वायर फीट देते है जबकि सुविधाएं हमे आधी भी नही मिलती

आमात्रा होम्स सोसाइटी निवासी हर्षित कोटिया ने बताया सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं व सिक्योरिटी व मेंटीनेंस एजेंसी की बहुत कमियां हैं जिसकी वजह से सोसाइटी निवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है बिल्डर द्वारा साफ्ट को कवर नही किया गया है जिसमे बच्चो के गिरने की संभावना रहती है, लाइट की व्यवस्था पूरी नही है रात में अंदर व सोसायटी के बाहर अंधकार रहता है

See also  हरदोई: कार के अंदर जिंदा जले दो लोग, पुलिस डीएनए टेस्ट से करेगी पहचान

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की आमात्रा होम्स के बिल्डर द्वारा निवासियों को प्रताड़ित किया जा रहा है, जब निवासी बिल्डर से मिलते है तो बिल्डर कहता है कि अब कम्पनी तो मेरा बेटा संभाल रहा है, बिल्डर ने अपनी ही मेंटीनेंस कम्पनी बनाई हुई है आए दिन मेंटिनेंस मैनेजर निवासियों को धमकाता है जिसकी शिकायत डीसीपी हरीश चन्दर को दी है, बिल्डरों का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा ।

प्रदर्शन में हर्षित कोटिया, मनोज पंवार, अनूप, सोमवीर, स्वाति, नरेश भाटी, ऋषि, साहिल नेफोमा सदस्य देवेन्द्र चौधरी, मुकेश माथुर आदि सदस्यों ने भाग लिया ।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...