Home Breaking News आमिर और शाहरुख भी हैं IAS के मुरीद!, सामने आया एक और वीडियो
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आमिर और शाहरुख भी हैं IAS के मुरीद!, सामने आया एक और वीडियो

Share
आमिर और शाहरुख
Share

आमिर और शाहरुख: कानपुर में कमिश्नर के पद पर तैनात रहे वरिष्ठ आईएएस मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन का एक और वीडियो बुधवार देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में एक शख्स तकरीरें पढ़ कुछ किस्से भी सुना रहा है। वीडियो में आईएएस अफसर जमीन पर सामने बैठे नजर आ रहे हैं।

तकरीर पढ़ने वाला शख्स दो बॉलीवुड के अभिनेताओं के नामों का जिक्र करता है। दावा किया कि एक अभिनेता के रिश्तेदार मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन से मिलने आए थे। एसआईटी ने इस वीडियो को भी जांच में शामिल कर लिया है। एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है। शुरुआत में एसआईटी को तीन वायरल वीडियो मिले थे।

पहले दिन जांच में पुष्टि हुई थी कि वह सभी वीडियो कानपुर के मंडलायुक्त आवास के हैं। अब चौथा वीडियो इसी से संबंधित वायरल हुआ है। वीडियो में चौबेपुर निवासी मुईनुद्दीन किस्से सुना कर इस्लाम के फायदे गिना रहा है। सामने आठ दस लोगों के साथ मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन भी बैठे हैं।

मुईनुद्दीन बॉलीवुड के एक बड़े अभिनेता का नाम लेकर कहता है कि उनके बहनोई, साहब (मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन) से मिले थे। यहां आकर रुके थे। काफी जानकारियां हासिल की थी और जाते वक्त बहुत से किताबें ले गए थे। इन किताबों को बॉलीवुड के दूसरे एक बड़े अभिनेता को दी थी। उन्होंने साहब को सलाम भेजा है।

वहीं अभिनेता के एक रिश्तेदार जो अहमदाबाद में रहते हैं वह भी साहब के संपर्क में हैं। यहां से जानकारियां व किताबें लेकर आगे प्रचार प्रसार करते हैं। ये वीडियो तीन मिनट से अधिक का है। जिस स्थान के पहले तीन वीडियो थे उसी स्थान पर ये भी वीडियो बनाया गया है। एसआईटी अब इसकी भी तफ्तीश करेगी।

See also  नौकरी के बहाने बुलाकर होटल में युवती से किया रेप, आरोपी फ़रार

आमिर और शाहरुख: आज शहर आएंगे एसआईटी के अध्यक्ष

सीएम के कार्यक्रम की वजह से गुरुवार को एसआईटी के सदस्य भानु भास्कर व्यस्त रहे। अध्यक्ष डीजी सीबीसीआईडी जीएल मीणा लखनऊ में थे। ऐसे में एसआईटी के अन्य सदस्यों जिसमें एएसपी, इंस्पेक्टर, दरोगा व सिपाहियों ने अपने स्तर से आंतरिक जानकारी जुटाने के साथ दस्तावेज आदि जुटा रहे हैं। एसआईटी के अध्यक्ष एक-एक कर सभी वीडियो देख रहे हैं। वह शुक्रवार को शहर आएंगे। तब आगे की तफ्तीश बढ़ेगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...