जयपुर। आय से अधिक संपत्ति मिलने की शिकायतों पर एसीबी ने गुरुवार को दो अधिकारियों पर कार्रवाई की। जयपुर और जोधपुर सहित करीब 14 जगहों पर सर्च की।
बताया जा रहा है कि कार्रवाई जोधपुर में सूरसागर थाने में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा और जयपुर में जेडीए में एक्सईएन निर्मल गोयल के ठिकानों पर चल रही है।
एसीबी सूत्र बताते है कि पिछले काफी दिनों से दोनों ही अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मिलने की शिकायतें मिल रही थी। एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति की शिकायत दर्ज की। इसके बाद गुरुवार सुबह एसीबी की टीमों ने दोनों अधिकारियों के ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की।
एसीबी के डीजी बीएल सोनी व एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में चल रही सर्च के पूरी होने के बाद मामले को खुलासा किया जाएगा।