Home Breaking News आज़म खान पर ईडी का शिकंजा,,,,,,,,,,
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीति

आज़म खान पर ईडी का शिकंजा,,,,,,,,,,

Share
Share

सपा के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है अब तक 27 किसानों ने आजम खान के खिलाफ जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज हो चुके हैं अब ईडी ने जिला प्रशासन रामपुर से उन सभी जमीनों के दस्तावेज और जो जो कार्रवाई अब तक की गई है उसके सारे दस्तावेज ईडी ने मांगे हैं 

वही इस मामले पर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार से हमने बात की तो उन्होंने बताया हमारे पास अभी ईडी की तरफ से लेटर आया है जिन जिन मामलों में अभी तक जौहर यूनिवर्सिटी और जोहर ट्रस्ट के मामले में जो जांच हुई है या कोई कार्रवाई की गई है उसका विवरण मांगा है और जो विवादित संपत्ति है उसकी डिटेल और वर्तमान मैं क्या हो रहा है उसका विवरण,,, जिलाधिकारी ने कहा जो हमारे लेवल पर है वह कार्रवाई हो रही है डीएम ने कहा विभिन्न जगहों पर हो चाहे पुलिस का एक्शन हो या अलग अलग कोर्ट का एक्शन हो,,, और ईडी अपने स्वतंत्र तरीके से काम कर रही है

 वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा से हमने बात की बात की तो उन्होंने बताया जो मुकदमे सांसद आजम खान पर दर्ज किए गए हैं टीम गठित की गई है जो कि उस में विवेचना कर रही रही है इसकी विवेचना में कई पहलू है जैसे कि रेवेन्यू रिकॉर्ड रेवेन्यू डिपार्टमेंट से लिए गए हैं तहसील से जो जमीन है जिन के संबंध में अभियोग दर्ज हे इस बारे में जो बैनामे है जो खतौनीया है वे ली गई है जो किसान है उनके 161 के बयान दर्ज किए गए हैं किसानों ने आरोप लगाए हैं कि उनको तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया था जिससे किसान अपनी जमीन बेचने को मजबूर हो जाए फिलहाल जो तहसील से रिकॉर्ड मंगाए हैं उन खतौनीयो में किसानों के नाम दर्ज है बाकी रेवेन्यू रिकॉर्ड अभी खंगाले जा रहे हैं उसके आधार पर जो भी साक्ष्य और तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी..

See also  फिनलैंड ने हंगरी और तुर्की से नाटो आवेदन स्वीकार करने का किया आग्रह, बस यही दे देश लगा रहे अडंगा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...