Home Breaking News इंग्लैंड के खिलाफ अब क्या रहेगा हमारा प्लान श्रेयस अय्यर ने पहले मैच में मिली हार के बाद बताया
Breaking Newsखेल

इंग्लैंड के खिलाफ अब क्या रहेगा हमारा प्लान श्रेयस अय्यर ने पहले मैच में मिली हार के बाद बताया

Share
Share

अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 8 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की इस हार के बाद पहले मुकाबले में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि, ज्यादा से ज्यादा हम स्पिनर्स के साथ खेलेंगे और हमारी ये रणनीति नहीं बदलेगी क्योंकि वो हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। इंग्लैंड ने भारत की तरफ से मिले 125 रन के लक्ष्य को 27 गेंद रहते ही पूरा कर लिया था और टीम को 8 विकेट से हार मिली थी।

भारतीय टीम इस मैच में अपने तीन फ्रंटलाइन स्पिनर्स वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और युजवेंद्रा चहल के साथ मैदान पर उतरी थी जबकि इंग्लैंड की टीम अपने चार फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज सैम कुर्रन, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के साथ मैदान पर उतरी थी। श्रेयस अय्यर ने एएनआइ से बात करते हुए कहा कि, हमने मैच से पहले इस विकेट पर अभ्यास किया था और स्पिनर्स को यहां पर टर्न भी मिल रहा था। हमारा अब भी यही प्लान है कि, हम ज्यादा से ज्यादा स्पिनर्स के साथ ही मैदान पर उतरेंगे क्योंकि ये हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं और हम उन्हें बैक करेंगे।

श्रेयस ने कहा कि, हमें अपने अप्रोच में किसी भी तरह से बदलाव कि जरूरत नहीं है। हमारी बैटिंग लाइनअप देखिए जहां पावर हिटर्स की कोई कमी नहीं है। हमारी एक रणनीति थी जसे फॉलो करना जरूरी था क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले में सारे विकल्प देखने हैं कि, इनमें से हमारे लिए क्या सही रहता है। इस मैच में रिषभ को बल्लेबाजी के लिए उपर भेजा गया था और श्रेयस पांचवें नंबर पर आए थे, इसे लेकर उन्होंने कहा कि, ये चिंता की बात नहीं है क्योंकि हमें बल्लेबाजी क्रम को लेकर थोड़ा लचीला तो होना पड़ेगा। मैंने अपनी बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं किया। ये सिर्फ सोच की बात थी और मैंने हालात के मुताबिक बल्लेबाजी करने की कोशिश की।

See also  भाजपा विधायक समेत दो पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, कार पर पीएम-सीएम का फोटो लगाकर हो रहा था प्रचार

आपको बता दें कि विराट कोहली ने पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा को मौका नहीं दिया था और टीम इंडिया के तीनों टॉप के बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए थे। शिखर धवन चार रन पर तो केएल राहुल एक रन बनाकर आउट हो गए थे तो वहीं विराट कोहली तो खाता भी नहीं खोल पाए थे। वो तो भला हो श्रेयस अय्यर का जिन्होंने 63 रन बनाए और टीम का स्कोर 124 रन तक पहुंच पाया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...