लंदन। भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में मेजबान इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी विभाग में कमजोर नजर आई है। यहां तक कि दूसरे मैच की आखिरी पारी में टीम 60 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और मुकाबला हार गई थी। इसी बल्लेबाजी क्रम को लेकर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम गूच ने टीम को घेरा है। उनका कहना है कि इंग्लैंड की टीम काफी हद तक स्कोर बनाने के लिए कप्तान जोए रूट पर निर्भर है।
गूच ने डेली मेल को रविवार को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “हम काफी हद तक एक व्यक्ति पर निर्भर हैं। मुझे इसका अनुभव है और यह शिकायत नहीं है, लेकिन मेरे करियर में नतीजे देने के लिए काफी जिम्मेदारी होती थी। एक खिलाड़ी के तौर पर आपको जीवन में बेस्ट फार्म में होना होता है, लेकिन आप हर समय डिलेवर नहीं कर सकते और यह उम्मीदें मददगार नहीं होती। सभी को योगदान देने की जरूरत है। जब मैं कप्तान बना तो इसने मुझे अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर के लिए प्रेरित किया।”
कहा, “मुझे अंत में दबाव के बारे में महसूस हुआ। मैंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी सीरीज की और दो शतक लगाए, लेकिन मुझे इस बात का दबाव महसूस हुआ कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है, क्योंकि हमारे पास काफी युवा खिलाड़ी थे। आप बस दबाव महसूस करते हैं। रूट पर भी दबाव है, क्योंकि वह हमारी बल्लेबाजी का 50, 60, 70 फीसदी देते हैं।”
गूच ने आगे कहा, “रूट विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वह लगातार ऐसा कर रहे हैं, लेकिन हर खेल में एक ऐसा पीरियड आता है जब आप नीचे की ओर आते हैं। यह संभव नहीं है कि आप हर मैच में प्रदर्शन करें। आपको क्रिकेट में एक खराब समय से गुजरना पड़ता है, क्योंकि यह टीम के खेल में व्यक्तिगत स्पोर्ट्स है। आप इसे बहुत कुछ सोच सकते हैं।”
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- इंग्लैंड पर बरसे पूर्व कप्तान ग्राहम गूच
- एक बल्लेबाज़ पर
- कहा- सिर्फ
- बहुत ज्यादा निर्भर है पूरी टीम