नोएडा। इनोवा कार का खरीदार बनकर आए दो बदमाश टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर मौके से फरार हो गए। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर कार मालिक ने सेक्टर 39 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी निवासी दिवाकर ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि सोमवार को उसकी इनोवा कार खरीदने की बात कहते हुए सैयद और मोमिन नामक दो व्यक्ति उसके पास आए थे।
इस दौरान दोनों ने कार को खरीदने की बात कही थी और टेस्ट ड्राइव के लिए कार की चाबी मांगी। उन्होंने बताया कि दोनों कार लेकर थोड़ी देर में आने की बात कहकर गए। मगर जब दोनों बदमाश एक घंटे तक वापस नहीं आए तो उन्होंने उनकी तलाश की मगर कोई जानकारी नहीं लगी। इसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने थाने में अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को देकर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में सेक्टर 39 थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।