Home Breaking News इम्यूनिटी मज़बूत करने के लिए बनाये ये बेहतरीन काढ़ा, जानिए रेसिपी
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

इम्यूनिटी मज़बूत करने के लिए बनाये ये बेहतरीन काढ़ा, जानिए रेसिपी

Share
Share

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ऐसी बीमारी है जो बिना दस्तक दिए हमारी बॉडी में प्रवेश कर जाती है। इस बीमारी से बचाव के लिए खुद को मज़बूत करना बहुत जरूरी है। मजबूती से मतलब इम्यूनिटी को मज़बूत करना है ताकि हमारी बॉडी इस वायरस से लड़ सके और तंदुरुस्त रहे। इम्यूनिटी मज़बूत करने के लिए हमारे किचन में मौजूद मसाले काफी हैं, जिनका सेवन करके हम अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉग कर सकते हैं। दालचीनी और शहद हमारे किचन में मौजूद दो ऐसी चीज़े है जो हमारी अच्छी सेहत और मजबूत इम्यूनिटी के लिए काफी है। दालचीनी और शहद का इस्तेमाल फ्लू और जुकाम से लड़ने का प्राकृतिक तरीका है।

शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंजाइम होते हैं जो शरीर को अंदर से ठीक करने में मदद करते हैं। शहद शरीर से क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को हटाने और संक्रमण के खिलाफ एंटी बैक्टीरियल के तौर पर काम करता है। दालचीनी ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल कई बीमारियों का उपचार करने और शरीर की मरम्मत करने के लिए बड़े पैमाने पर किया जाता है। शहद और दालचीनी दोनों सूजन रोधी हैं जो एलर्जी से लड़ते हैं, साथ ही इम्यूनिटी को भी बढ़ाते हैं। शहद-दालचीनी की चाय शरीर को संक्रमण से बचाने और अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए जरूरी है। आइए जानते हैं कि इस चाय को कैसे तैयार करें।

सामग्री:

  • एक चौथाई चम्मच दालचीनी का पाउडर,
  • एक चम्मच शहद
  • एक कप पानी।

विधि:

इस चाय को बनाने के लिए पहले पानी को उबालें। उसमें दालचीनी पाउडर को मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस पानी को 2-3 मिनट के लिए अच्छे से पकाएं। जब पक जाए तो उसे एक कप में डालें। इसमें शहद मिक्स करें और गर्म ही इसका सेवन करें।

See also  गदागंज थाने के टॉपटेन अपराधी दो सगे भाइयों की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क

इसका सेवन कब करें?

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दालचीनी-शहद की चाय घर में आसानी से तैयार की जा सकती है। इसका इस्तेमाल आप सुबह खाली पेट कर सकते हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...