कानपुर– कल्यानपुर थाना क्षेत्र में एक हॉस्पिटल काशी हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में इलाज में लापरवाही से जच्चा और बच्चा की मौत हो गयी थी। इस पूरे मामले मे इलाज में पूरी तरह लापरवाही बरती गई। इसके साथ ही तीन दिनों में आईसीयू के नाम पर परिजनों से लाखों रुपये जमा करा लिए। फिर भी लापरवाही बरतने से नाराज परिजनों ने। हँगामा किया। पुलिस पहुंची और मामले की लीपापोती में लग गयी। जबकि डीएम इस तरह बिना मानक के चल रहे हॉस्पिटलों पर कार्रवाई कर रहे है। फिर भी मातहत क्यों लापरवाही बरतने में लगे है। क्योंकि हादसे के कुछ घंटे पहले ही डीएम के आदेश पर एक अस्पताल को सीएमओ ने सीज कराया है। पूरा मामला कानपुर देहात के अकबरपुर का रहने वाला है मरीज। कल्ल्यांपुर में अस्पताल संचालक दबंगो के दम पर चल रहे है। काशी हॉस्पिटल में हूई इस घटना को लेकर डीएम आलोक तिवारी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोविद19 के दौरान कुछ अराजक तत्व इस तरह की हरकतें कर रहे। जांच कराकर इस हॉस्पिटल पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।