पैनल डिस्कशंस और वार्ताओं के माध्यम से मीडिया जगत के दिग्गजों की गहरी सूझबूझ प्राप्त करने का अनोखा अवसर
नई दिल्ली, सोमवार, 6 अगस्त, 2018 : एक बेहतर मीडिया बनाने के लिए जरूरी विभिन्न मसलां पर इस क्षेत्र के दिग्गजों को अपनी बात रखने का खुला मंच देने के लिए इलैक्ट्रॉलिक एण्ड प्रिंट मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन ने मंगलवार 7 अगस्त 2018 को ‘मीडिया कन्क्लाव 2018’’ का आयोजन किया है। यह सरकारी और निजी क्षेत्र के दिग्गज मीडियाकर्मियों के पैनल डिस्कशन और वार्ताओं के माध्यम से इन मसलों पर उनके गंभीर विचारों को सुनने का सुनहरा अवसर होगा। आयोजन दोपहर 4 बजे से रात 10 बजे तक नोएडा सेक्टर 17 स्थित वर्ल्ड ट्रेड टावर के ‘स्टारडम कन्वेंशन’ में होगा।
एक बेहतर मीडिया बनाने के प्रयास से लेकर भारतीय मीडिया की संस्कृति, कार्य प्रणाली और नैतिकता जैसे मुद्दों के साथ-साथ पत्रकारिता की आचार संहिता और पिछले कई वर्षों में मीडिया के उभरते रूप को बेहतर समझने का अवसर होगा। विश्व मीडिया में हुए विकासों से हम ने क्या प्रेरणा ली है और भावी मीडिया के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने तक, विमर्श के कई अहम् मुद्दे होंगे। इस सम्मेलन की खूबी यह है कि सभी पक्षों के लिए खुल कर विचार रखने, तर्क और उनके विपक्ष में दलीलें देने का अवसर होगा।
‘मीडिया कन्क्लाव 2018’’ के आयोजन पर इलैक्ट्रॉलिक एण्ड प्रिंट मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन के नेशनल प्रेज़िडेंट श्री सुशील पंडित ने कहा, ‘‘मीडिया कन्क्लाव 2018 एक बेहतर मीडिया बनाने की दिशा में अपनी किस्म का पहला आयोजन है। पिछले कई वर्षों में मीडिया तेजी से उभरी है और लोगों की इससे उम्मीदें भी बहुत बढ़ गई हैं। इसलिए मीडिया के सही से काम करने के लिए इसका आज की विश्व व्यवस्था के तालमेल से चलना जरूरी है। इस कन्क्लाव में हम अंतर्राष्ट्रीय राजनीति, समाज और पुलिस व्यवस्था, कारागार सुधार और प्रशासन के स्तर पर भारत की उपलब्धियों और दूरदृष्टियों पर भी विमर्श करेंगे।’’
इस अवसर पर बोलते हुए इलैक्ट्रॉलिक एण्ड प्रिंट मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन के महासचिव श्री रमण ठाकुर ने कहा, ‘‘आज विश्व मीडिया में कई शानदार बदलाव आ रहे हैं। हमारे लिए उनसे प्रेरणा लेने और सही परिप्रेक्ष्य में उन्हें अपनाने का यह ही समय है। यह मीडिया कन्क्लाव ऐसे विचारों को बड़े फलक में देखने और उन पर मंथन करने करने का आदर्श मंच है।’’
इस विशिष्ट आयोजन में दिल्ली एनसीआर समेत 10 राज्यों के राष्ट्रीय चैनलों, समाचार पत्रों एवं न्यूज़ पोर्टलों के लगभग 500 रिपोर्टरों के साथ केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न मंत्री, जन प्रतिनिधि, लोक सभा और राज्य सभा सांसद, राज्य मंत्री, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाएंगे।