Home Breaking News बुलंदशहर में बड़ा दर्दनाक हादसा, महिंद्रा पिकअप और अर्टिगा कार में जोरदार भिड़ंत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुलंदशहर में बड़ा दर्दनाक हादसा, महिंद्रा पिकअप और अर्टिगा कार में जोरदार भिड़ंत

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर में होली का जश्न उस वक्त मातम तब्दील हो गया जब नेशनल हाईवे 91 पर हुए बड़े दर्दनाक हादसे में एक मासूम और तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई।

इतना ही नहीं इस हादसे में अन्य 11 लोग भी घायल हुए हैं, जिनका ज़िला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है, वहीं हादसे की जानकारी के बाद बुलंदशहर डीएम और एसएसपी खुद अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पीड़ितों का हाल जाना।

अफरातफरी के ये तसवीरें बुलंदशहर ज़िला अस्पताल की हैं जहां हादसे के बाद घायलों को ईलाज के लिए लाया गया है। बताया गया कि महिंद्रा पिकअप और अर्टिगा कार में उस वक्त जोरदार भिड़ंत हो गई जब बुलन्दशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र में NH91 पर दरियापुर गांव में स्थित आईपी कॉलेज के पास पिकअप वैन हाइवे से यूटर्न ले रही थी। हादसा इतना भयंकर था कि उसमें एक मासूम समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देर तक रेस्क्यु कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जबकि पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
वहीं सूचना के बाद ज़िलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह खुद अस्पताल पहुंचे और हादसे का शिकार हुए लोगों से मिलकर उनका हाल जाना।

डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए गए हैं जबकि हादसे के बाद मौके से फरार हुए अर्टिगा और पिकअप के चालकों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।

See also  समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक अब 26 को, चुना जाएगा सपा विधायक दल का नेता

आपको बता दें कि हादसे में मरने वाली तीनो महिलाएं अपने बच्चो के साथ पीकअप वैन में सवार होकर रिश्तेदारों के यहां होली खेलने के बाद वापस घर लौट रहीं थी, फिलहाल हादसे के बाद हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...