Home Breaking News इस हफ्ते में इतने दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, जानिए पूरी डिटेल
Breaking Newsव्यापार

इस हफ्ते में इतने दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, जानिए पूरी डिटेल

Share
Share

नई दिल्ली। आज के वक्त बैंकिंग से जुड़े कई सारे काम डिजिटल या ऑनलाइन माध्यम से ही किए जाते हैं। लेकिन फिर भी चेक क्लियरेंस या KYC जैसे कुछ अहम काम ऐसे होते हैं, जिनके लिए बैंक जाना जरूरी होता है। ऐसे में हमें अपने इन आवश्यक कार्यों के लिए बैंक जाने से पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लेना चाहिए। इससे हमें होने वाली परेशानियों से बचने में सहायता मिलती है।

इस हफ्ते में भी देश के अलग-अलग जोन में कुल मिलाकर 6 दिन तक छुट्टी रहेगी। यह छुट्टियां रविवार और महीने के दूसरे शनिवार के साथ पड़ रही हैं। अक्टूबर के महीने में कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं, जिस वजह से इस महीने में बैंकों में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट भी थोड़ी लंबी है। आइए देखते हैं इस हफ्ते के छुट्टियों की पूरी लिस्ट

किस किस दिन रहेगी छुट्टी

इस हफ्ते की 18 तारीख को काति बिहू पर्व के अवसर पर गुवाहाटी जोन के बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 19 तारीख को ईद-ए-मिलाद या बारावफात के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुअनंतपुरम जोन के बैंकों में काम-काज बंद रहेगा।

इस हफ्ते 20 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती, लक्ष्मी पूजा और ईद-ए-मिलाद के मौके पर, अगरतला, बैंगलुरू, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला जोन के बैंक बंद रहेंगे। वहीं इस हफ्ते की 22 तारीख को जम्मू, और श्रीनगर के बैंक ईद-इ-मिलाद-उल-नबी के मौके पर बंद रहेंगे।

इसके अलावा आज रविवार के दिन भी पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे और इस हफ्ते की 23 तारीख को महीने का दूसरा सोमवार पड़ रहा है। जिस वजह से उस दिन भी बैंकों में काम-काज नहीं होगा।

See also  तेज रफ्तार Alto कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए |

इन कामों पर पड़ेगा असर

बैंकों में काम-काज से छुट्टी होने पर KYC अपडेट कराने जैसे कामों में दिक्कत आती है। इसके अलावा चेक क्लियरेंस की प्रोसेस में भी देरी होती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...