Home Breaking News उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पहुंचे देहरादून
Breaking NewsUttrakhandराज्‍य

उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पहुंचे देहरादून

Share
Share

देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव उत्तराखंड के तीन दिनी दौरे पर मंगलवार सुबह देहरादून पहुंचे। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत  किया। पहली बार आ रहे प्रभारी के स्वागत को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक रंजीत रावत समेत काफी संख्या में पार्टी नेता पहुंचे। एयरपोर्ट से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के लिए हुए रवाना।

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव देहरादून स्थित राजीव भवन पहुंचे। वह तीन दिनी दौरे पर पहली बार देहरादून पहुंचे है। प्रदेश में पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रारम्भ कर दी है। देवेंद्र यादव के दौरे को इस लिहाज से अहम माना जा रहा है। तीन दिन तक पार्टी चुनाव को लेकर ब्लॉक स्तर से लेकर जिलों और राज्य स्तर पर रणनीति तैयार करेगी।

प्रदेश मुख्यालय पहुंचने पर देवेंद्र यादव बंद कमरे में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, सह प्रभारी राजेश धर्माणी, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक के बाद एआइसीसी सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, महामंत्री समेत विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। बैठक का सिलसिला देर शाम तक चलेगा।

See also  AAP तिरंगा यात्रा: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया व संजय सिंह के खिलाफ आगरा में FIR दर्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्राल के जंगलों में सेना का प्रहार, आतंकियों को घेरा, एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है....

Breaking Newsव्यापार

ट्रैवल बुकिंग कैंसिल, व्यापार को भी NO… PAK के दोस्त तुर्की-अजरबैजान को अब होगा तगड़ा नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का साथ देना उसके दोस्त तुर्किए को अब...

Breaking Newsखेल

धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क सदमे में थे: कोच शैनन यंग

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार शाम 6 बजे के आसपास, जेक फ्रेजर-मैकगर्क...