Home Breaking News उत्तराखंड बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक आज, प्रत्याशियों के नाम पर किया जायेगा मंथन
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

उत्तराखंड बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक आज, प्रत्याशियों के नाम पर किया जायेगा मंथन

Share
Share

देहरादून। उत्तराखंड बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए दावेदारों के पैनल पर चर्चा हो रही है. इसमें केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत व विजय बहुगुणा, भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम शामिल हैं. सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महासचिव संगठन अजेय, प्रदेश महासचिव राजेंद्र भंडारी व सुरेश भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व धन सिंह रावत, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल आदि मौजूद हैं.

बीजेपी प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत नदारद इसे लेकर सियासी गलियारों में हरक सिंह को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। इसे हरक की नाराजगी से भी जोड़ा जा रहा है। संपर्क करने पर हरक ने कहा कि उन्हें कोर ग्रुप की बैठक की जानकारी देर से मिली। इस कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो सके।

उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी ने मंथन शुरू कर दिया है. विधानसभा में 27 सीटें हैं, जिनमें उम्मीदवारों के टिकट लगभग तय हैं और उनके नामों की औपचारिक घोषणा पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड द्वारा की जानी बाकी है. रविवार को पार्टी की ओर से सभी दावेदारों के पैनल की सूची दिल्ली में केंद्रीय संसदीय बोर्ड को सौंपी जाएगी. माना जा रहा है कि बीजेपी दो चरणों में उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. पहली सूची नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले यानी 21 जनवरी और दूसरी सूची 25 जनवरी तक जारी की जा सकती है.

See also  यूपी पुलिस के इस सिपाही ने किया खाकी को शर्मसार, महज तीन रुपये के लिए की ऐसी हरकत

प्रदेश भाजपा ने उम्मीदवारों के चयन के लिए पैनल तैयार करने के लिए हाल ही में पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों को सभी विधानसभा क्षेत्रों में भेजा था. बताया जा रहा है कि सभी सीटों के लिए 160 से ज्यादा नाम सामने आए हैं। कुछ सीटें ऐसी भी हैं जिनका पैनल में एक ही नाम है। शनिवार को प्रांतीय मुख्यालय में होने वाली प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक में पैनल में शामिल नामों पर विचार किया जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...