Home Breaking News उत्तराखंड में कांग्रेस ने जारी की 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, हरीश रावत का नाम गायब
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

उत्तराखंड में कांग्रेस ने जारी की 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, हरीश रावत का नाम गायब

Share
Share

देहरादून। कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 55 सीटों के लिए उम्मीदवार उतारे गए हैं। लेकिन, कांग्रेस की पहली सूची में हरक सिंह रावत और उनकी बहू अनुकृति गुसाईं का नाम नहीं है. हालांकि अभी तक अनुकृति जिस लैंसडाउन सीट से प्रत्याशी हैं, उसके उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। साथ ही यह भी साफ नहीं है कि हरीश रावत किस सीट से चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी से निकाले जाने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत करीब एक हफ्ते बाद कांग्रेस में लौट आए. वह अपनी बहू अनुकृति गुसाईं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि वह बिना शर्त पार्टी में शामिल हुए हैं। पहले उम्मीद की जा रही थी कि कांग्रेस हरक सिंह रावत के पार्टी में शामिल होने के बाद ही सूची जारी करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, पार्टी ने शनिवार देर रात उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इसमें न तो हरक सिंह रावत का नाम है और न ही अनुकृति गुसाईं का। कहां चुनाव लड़ने जा रहे हैं हरीश रावत? इस बारे में भी कुछ स्पष्ट नहीं है।

पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने 2016 में हरीश रावत सरकार को गिराने में अहम भूमिका निभाई थी। यही वजह थी कि हरीश रावत उनसे नाराज थे। पार्टी में उनकी देर से वापसी को भी इसी से जोड़ा जा रहा था। हालांकि हरक सिंह रावत ने तो यहां तक ​​कह दिया था कि वह माफी मांगने को तैयार हैं.

See also  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लॉन्च की बिल्डर भूखंड योजना, पीएम आवास के 750 आवेदकों को जल्द मिल सकेगा आशियाना

कांग्रेस की पहली सूची जारी करने को लेकर दिल्ली में करीब 10 दिनों तक कड़ा संघर्ष चला. इस बीच दिग्गज भी वहीं फंसे रहे। पार्टी ने अपनी पारंपरिक चकराता सीट से प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर और विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह को मैदान में उतारा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...