Home Breaking News उत्तर प्रदेश के चाइल्ड पीजीआई में मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान डॉक्टरों को लगाई फटकार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

उत्तर प्रदेश के चाइल्ड पीजीआई में मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान डॉक्टरों को लगाई फटकार

Share
Share

नोएडा । उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शनिवार को सेक्टर-30 स्थित पीजीआई का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल के सभी वार्डों में जाकर मरीजों से मुलाकात की। साथी स्वजन से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। निरीक्षण में कई प्रकार की खामी मिलने पर उन्होंने निदेशक डॉ डीके गुप्ता को फटकार लगाई। सुविधा में सुधार के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बज अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने अस्पताल की इमरजेंसी, ओपीडी, टीकाकरण के केंद्र व पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की माइक्रोबॉयोलॉजी लैब का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की खामियां मिलने पर इसमें सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में फाल सीलिंग टूटकर गिरने की व छत से पानी टपकने की घटना का भी संज्ञान लिया। इसे समस्या को ठीक करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ चिकित्सा शिक्षा निदेशक आलोक सिंह मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्पताल के बोर्ड रूम में बैठक की। जो करीब 1 घन्टे तक चली।

अस्पताल के निदेशक डॉ डीके गुप्ता को बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के साथ ही बढ़ोतरी के निर्देश दिए। अधिकारियों संग बैठक की बैठक के दौरान अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया। साथ ही कोरोना काल में मरीजों की आरटी पीसीआर जांच और कोविड 19 संक्रमित मरीजों के इलाज संबंधित जानकारी दी गई। अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों की चिकित्सा सुविधा में आ रही कमी से भी अवगत कराया गया। साथी इस बात से अवगत कराया गया कि अस्पताल में अभी भी कई सुविधाएं डॉक्टर ना होने के चलते बंद है, इसलिए शासन की ओर से जल्द से जल्द डॉक्टरों की उपलब्ध कराए जाए। जिसके चलते चिकित्सा सुविधा में सुधार हो सके।

See also  ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी, 4 की मौत, आम्रपाली ड्रीम वैली में हादसा

इसपर मुख्य सचिव ने जल्द डॉक्टरों की भर्ती का आश्वासन दिया। साथी हर संभव प्रयास की बात कही। इस बैठक में जिलाधिकारी सुहास एल वाई, सिटी मजिस्ट्रेट उमा शंकर व अस्पताल के दूसरे डॉक्टर मौजूद रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...