Home खेल ऋषिपाल क्रीड़ा स्थल द्वारा 24 वां विशाल कुश्ती का आयोजन किया गया |
खेल

ऋषिपाल क्रीड़ा स्थल द्वारा 24 वां विशाल कुश्ती का आयोजन किया गया |

Share
Share

नोएडा के ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा विगत वर्षों की भांति आज नोएडा के सेक्टर -15 स्थिति नयाबांस के ऋषिपाल क्रीड़ा स्थल 24 वां विशाल कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें करीब अलग अलग स्तर की 100 कुश्तियां हुई जिसमें कुछ कुश्तियां महिला पहलवानों की भी हुई। इसमे ₹71,000 से लेकर ₹1,100 तक की तकरीबन 100 से अधिक कुश्तियां होगी जिसमें 200 के अधिक पहलवान भाग लेंगे।  और चार लाख से अधिक के इनाम दिए गए । बाल पहलवानों के साथ महिला पहलवान ने भी शिरकत की।

इस दंगल में जयप्रकाश पहलवान (हिंद केसरी), गुरु सुखबीर यादव (सरफाबाद), गुरु लीलू, गुरु समुद्र अखाड़ा, गुरु संजय, खलीफा राजकुमार बैसला (रेलवे अखाडा),  लाला पहलवान बद्री अखाड़ा, जगदीश कालीरमन चंदगीराम अखाड़ा, महासिंह हनुमान अखाड़ा  तथा गुरु जगबीर छत्रसाल स्टेडियम आदि जाने-माने गुरु खलीफा उपस्थित रहें। जिनकी उपस्थिति से इस दंगल को ऊंचाइयों मिलती हैं। इस दंगल में एनसीआर के तमाम बड़े बड़े अखाडों ने शिरकत की।

जिसमें 11-11 हजार रुपए की दो कुस्ती हुई, दोनो बराबर रही इस कुस्ती में गुरु जसराम अखाड़ा से पहलवान आजाद व पहलवान अली नागर और गोविंद पहलवान समुन्द्र अखाड़ा पलवल व चरण सिंह अखाड़ा जमालपुर से पहलवान संदीप ने कुस्ती लड़ी जिसमें दोनों ही बराबर रही। वही 21-21 हजार की दो कुस्तियाँ हुई जिसमें समुन्द्र अखाड़ा से ट्रैक्टर पहलवान व हनुमान अखाड़ा से अमित पहलवान और संजय अखाड़ा से सत्यदेव पहलवान व सुखबीर अखाड़ा से तेजा पहलवान ने कुस्ती जोकि दोनो ही बराबर रही। एक कुस्ती 31 हजार की हुई जिसमें हनुमान अखाड़ा से ज्ञानेंद्र व जसराम अखाड़ा से शमसाद ने कुस्ती लड़ी जोकि बराबर रही। साथ ही 51 हजार की एक कुस्ती हुई जिसमें जसराम अखाड़ा से बिक्रम व हनुमान अखाड़ा आए वरुण पहलवान ने लड़ी जो बराबर रही वही फाइनल कुस्ती 71 हजार की हुई जिसमें पंजाब केसरी मंदीप ढोलू व अजय लाखुवास हरियाणा केसरी ने लड़ी जोकि बराबर रही।

इस दौरान मुख्यअतिथि के रूप में श्री एन पी सिंह जी (आईएएस), अध्यक्षता श्री पी के अग्रवाल जी (आईएएस सेवानिवृत) व गौतमबुद्ध नगर के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजयपाल शर्मा भी पहुचे, उदघाटन श्री जे पी नागर जी (जिला जज सेवानिवृत) विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आदर्श कुमार (आईएएस, निदेशक एफडीडीआई),  श्री दीपक कुमार जी (आईआरएस), श्री सुरेंद्र नागर जी(राज्य सभा सांसद), नबाव सिंह नागर( पूर्व मंत्री यूपी सरकार), सत्यबिर गुजर(पूर्व विधायक), श्री रघुराज सिंह(वरिष्ठ कांग्रेस नेता), ज्ञानेंद्र अवाना(पूर्व डीसीपी), श्री गणेश शंकर त्रिपाठी जी (आईएएस सेवानिवृत्त),  श्री हरिओम चौधरी जी (अध्यक्ष दिल्ली पिछड़ा आयोग) व श्री एस के वर्मा जी (मुख्य अभियंता विद्युत विभाग) शामिल होंगे। 

See also  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर भारत की निगाहें होंगी
Share
Related Articles
Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...