Home Breaking News एक्सपायरी दवाओं की बिक्री पर छापेमारी, नगर के दो मेडिकल से दो-दो दवाओं के जांच को लिए नमूने
Breaking Newsउत्तरप्रदेश

एक्सपायरी दवाओं की बिक्री पर छापेमारी, नगर के दो मेडिकल से दो-दो दवाओं के जांच को लिए नमूने

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर। शहर के मेडिकल स्टोर संचालक एक्सपायरी दवाओं की बिक्री कर रहे है। जिसकी शिकायत पर शुक्रवार को औषधि निरीक्षक ने टीम के साथ संबंधित मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर पर दवाओं के क्रय-विक्रय का रजिस्टर नहीं मिला। साथ ही दो मेडिकल स्टोर से दो-दो दवाओं का सैंपल जांच के लिए भेजा गया।
औषधि निरीक्षक दीपालाल ने बताया कि नगर के भूड़ चौराहे स्थित मस्जिद के पास नकली व एक्सपायर दवाओं की बिक्री होने की जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। जिलाधिकारी के आदेश पर सहायक आयुक्त मेरठ मंडल द्वारा हापुड़ व बुलंदशहर के औषधि निरीक्षक की टीम गठित की गई। बताया कि एक मेडिकल स्टोर पर निर्देश के बावजूद दवाओं की बिक्री और खरीद के लिए कोई अभिलेख संचालक प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसे अभिलेख दिखाने के निर्देश दिए है। साथ ही दो मेडिकल स्टोर से दो संदिग्ध दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जांच रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

See also  13 दिसंबर की वो सर्द सुबह जब देश की सबसे महफूज इमारत में घुस गए थे 5 आतंकी, अंदर मौजूद थे आडवाणी और महाजन
Share
Related Articles