मोहम्मद इरफान की रिपोर्ट
दिल्ली ।मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर एक बंटी बबली की जोड़ी ने किया दर्जनो लोगो से लाखो रूपये की धोखाधड़ी । इनमें कई लोग ऐसे है जिन्हे पता ही नही था की उनपर लोन चल रहा है , पर जैसे ही लोन के किस्तो के लिए बैंक से फोन आना शुरू हुआ तो वो दंग रह गये । जब लोग उस आरोपी दंपती के खिलाफ शिकायत करने पुलिस में पहुँचे तो उन्हे जान से मारने की धमकीयाँ मिलनी शुरू हो गई । वाक्या दिल्ली के पटेल नगर थाना इलाके का है । फिलहाल पुलिस शिकायत लेकर मामले की जाँच में जुटी है ।
पुलिस में शिकायत के बाद से पटेल नगर के रहने वाला संजय पर बार बार जान से मारने की धंमकीयाँ मिल रही है । जिसके कारण वो डरा हुआ है । संजय कथुरिया को पटेल नगर का रहने वाला विक्की बहल ने दो साल पहले कमिशन बेस पर मुद्रा लोन दिलाया था। संजय का कहना है कि उसे बताया गया कि उसका 6 लाख रूपये का मुद्रा लोन हुआ है जबकी बैंक से फर्जी कागजात व दुकान के बिलो के आधार पर 10 लाख के लोन सेंगशन कराये गये । इतना ही नही संजय उसका किस्त भी पीछले दो सालो से भर रहा है । लाँक डाउन खुलने के बाद बैंक से किस्त जमा करने का फोन आया तो पता चला कि उसका लोन तो 3 साल के बाजाये 10 साल तक चुकानी पड़ेगी क्योकी लोन 6 लाख के बजाये 10 की सेंगशन है । जिसके बाद वो पुलिस से लेकर आरबीआई और कई जगहो पर शिकायत दी है जिसके बाद लगातार उसे धमकीयाँ मिल रही है ।
पीड़ीत का आरोप है कि बिक्की बहल ने फर्जी कंपनी कागजात के आधार पर न सिर्फ उसे ही ठगा है बल्की दर्जनो लोग उसे चंगुल में फंसे है जिनको करोड़ो की चुना लगाई है , अब पुलिस के साथ साथ आरबीआई को भी इस मामले में तहकीकात करानी होगी ताकी इससे पता चल सके कि बिना बैंक के अधिकारी के मिली भगत से अवैध तरीके से मुद्रा लोन कैसे पास हुआ । कैसे फर्जी बिलो के आधार पर पैसे फर्जी तरीके से खोले गय कंपनियो के खाते में जमा हुआ