Home Breaking News एचसीएल कर्मी की संदिग्ध परिस्थित में मौत,परिवार वाले इसे साजिशन की गई हत्या बता रहे है।
Breaking Newsअपराध

एचसीएल कर्मी की संदिग्ध परिस्थित में मौत,परिवार वाले इसे साजिशन की गई हत्या बता रहे है।

Share
Share

नोएडा के सेक्टर 126 स्थित नामी कंपनी एचसीएल के छत पर तार से फांसी लगाने से एक कर्मचारी की मौत हो गयी, परिवार वाले इसे साजिशन की गई हत्या बता रहे है। और उनका कहना है हत्या कर शव को लटकाया है। मौके पर पहुँची को पुलिस मृतक का शव को परिवार वालो ने लेने नही दिया है।

नोएडा के सेक्टर 126 बनी ये इमारत एचसीएल कंपनी की  है । इसी कंपनी की छत से हाउसकिपिंग का काम करने वाले दीपक का शव तार से लटकता मिला है। कंपनी और पुलिस सुसाइड की आशंका जता रही है जबकि परिवार वाले साजिशन की गई हत्या बता रहे है। और उनका कहना है हत्या कर शव को लटकाया है। दीपक के भाई कुन्दन का कहना है की दीपक को सजिश की के तहत  मर कर लटकाया गया और अब लिपा पोती की जा रही है।

परिजनो का कहना है की दीपक अपने भाई बन्टी के एचसीएल कंपनी में चार साल से काम कर रहा था। आज बन्टी घर पहुँच गया जबकि दीपक नहीं गया कंपनी के एक्ज़िट रजिस्ट्रर में कोई एंट्री नहीं है अब कंपनी वाले परिवार को डरा रहे है। संदीप कुमार का कहना है की । पहले तो कंपनी में धूसने नहीं दिया। पुलिस को भी नहीं इन्फॉर्म किया, हमारे  के बाद पुलिस आई । पुलिस का रवैया टालने का ही था, गार्ड ने शव को उतार नहीं दिया। फिर अगर कोई तार से आत्महत्या कर रहा हो तो गले में रुमाल क्यो बाँधेगा ।

दीपक नोएडा के गेझा के रहने वाले है उसकी एक माह की बेटी और छह महीने का बेटा है और माँ-बाप है जिनका भरण पोषण कैसे होगा। ये सबसे बड़ा प्रश्न हैWhoisrecord

See also  पति-पत्नी में हुआ विवाद, तलाक पर पहुंच गई बात, पति ने Apple की खड़ी कर दी खाट
Share
Related Articles