Home Breaking News एटीएस ने 3 और आतंकियों को किया गिरफ्तार, बम धमाकों की साजिश में थे शामिल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एटीएस ने 3 और आतंकियों को किया गिरफ्तार, बम धमाकों की साजिश में थे शामिल

Share
Share

लखनऊ। यूपी आतंक निरोधी दस्ता (यूपी ATS) ने रविवार को राजधानी लखनऊ से आतंकी संगठन अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद माड्यूल के दो आतंकी मिनहाज अहमद व मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को तीन और गिरफ्तारियां की हैं। आतंकी मिनहाज को पिस्टल मुहैया कराने व यूपी को दहलाने की साजिश में तीनों की सक्रिय भूमिका सामने आई है। पुलिस रिमांड के दौरान दोनों से पूछताछ में लखनऊ के ही रहने वाले शकील, मोहम्मद मुस्तकीन और मोहम्मद मईद के नाम सामने आए। इनको हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ATS मुख्यालय बुलाया गया। इस दौरान तीनों ने स्वीकार कर लिया कि ये भी आतंकी साजिश में शामिल थे। इसके बाद तीनों को ATS ने गिरफ्तार कर लिया।

रविवार को अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े दो आतंकियों मिनहाज अहमद व मसीरुद्दीन लखनऊ से दबोचने के बाद ATS ने इनके तीन और साथी शकील, मोहम्मद मुस्तकीन और मोहम्मद मईद को भी खनऊ से ही गिरफ्तार किया है। शकील लखनऊ के बांसमंडी एलाके का रहने वाला है। मोहम्मद मईद लखनऊ के ही न्यू हैदरगंज कैंपल रोड का निवासी है। वहीं मोहम्मद मुस्तकीन मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और लखनऊ में सीतपुर रोड स्थित मदेय गंज में रह रहा है। ATS शकील की तलाश पहले की जा रही थी। वह 11 जुलाई को आतंकियों के विरुद्ध ATS के लखनऊ थाने में दर्ज मुकदमे में नामजद आरोपित है। मिनहाज के अन्य मददगारों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की गई है।

अब तक की छानबीन में सामने आया है कि मुख्य साजिशकर्ता मिनहाज ही है। वह लखनऊ में रहकर अंसार गजवातुल हिंद माड्यूल को विस्तार देने में जुटा था। वाराणसी में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले इन गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं। हर संदिग्ध पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

See also  शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ किया बलात्कार, आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि लखनऊ के वजीरगंज थानाक्षेत्र स्थित बांसमंडी निवासी शकील, सीतापुर रोड स्थित तकिया तारनशाह मदेयगंज निवासी मुहम्मद मुस्तकीम व न्यू हैदरगंज कैंपवल रोड निवासी मुहम्मद मुईद को गिरफ्तार किया गया है। मूलरूप से मुजफ्फरनगर के ग्राम मांडी का निवासी मुस्तकीम ठेके पर मकान बनाने का काम करता है और करीब दस वर्षों से लखनऊ में रह रहा है।

मुस्तकीम पहले मसीरुद्दीन के संपर्क में आया था और फिर उसका परिचय मिनहाज से हुआ था। मुस्तकीम ने करीब चार माह पहले मसीरुद्दीन के भाई का मकान बनाने का ठेका भी लिया था। इसी बीच मिनहाज ने मुस्तकीम से एक असलहा खरीदने की बात की थी। मुस्तकीम ने निर्माण सामग्री की सप्लाई करने वाले मुईद के जरिये मिनहाज को पिस्टल उपलब्ध कराई थी। शकील बांसमंडी में सैफ अहमद के मकान में रह रहा था। उसका घर लखनऊ के वजीरगंज थानाक्षेत्र में ही जनता नगरी, जगत नारायण रोड पर है।

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार मिनहाज व मसीरुद्दीन के इरादों का उनके तीनों सहयोगियों को पता था। तीनों अंसार गजवातुल हिंद माड्यूल से भी जुड़ चुके थे। ATS तीनों से और जानकारियां हासिल करने का प्रयास कर रही है। तीनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शकील ATS थाने में दर्ज मुकदमे का नामजद आरोपी है। मिनहाज को असलहा दिलाने में उसकी सबसे सक्रिय भूमिका थी। उस पर अन्य आरोप भी हैं। मुस्तकीम को पूरे षड्यंत्र की जानकारी थी और वह मिनहाज व मसीरुद्दीन के लगातार संपर्क में था। मुईद की अन्य आरोपों में भी संलिप्तता सामने आई है।

See also  तालिबान ने कहा मार्च के बाद फिर से खुलेंगे लड़कियों के स्कूल

बता दें कि दुर्दांत आतंकी संगठन अलकायदा यूपी को दहलाने की बड़ी साजिश रच रहा था। आतंकी मंसूबे स्वतंत्रता दिवस से पहले कई शहरों में धमाकों के थे। इतना ही नहीं, अयोध्या, मथुरा व काशी में भी आतंकी घटनाओं का षड्यंत्र था। ATS ने मुस्तैदी से इस बड़ी साजिश को नाकाम किया है। रविवार को आतंकी संगठन अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े दो आतंकियों मिनहाज अहमद व मसीरुद्दीन लखनऊ से गिरफ्तार किए गए हैं। उस दौरान उनके दो साथी भाग निकले थे। अब ATS इनसे जुड़े अन्य आतंकियों को भी बेनकाब कर रही है।

यूपी के कई युवक अलकायदा के इस माड्यूल से जुड़े हैं और उनके बारे में भी छानबीन की जा रही है। कई युवकों को मानव बम बनाए जाने की बात भी सामने आई है, जिसके बाद आइबी समेत अन्य खुफिया एजेंसियां और अधिक सक्रिय हो गई हैं। ATS ने कानपुर समेत कई शहरों में छापे मारे हैं और संदिग्धों को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। पूरे प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया है। सीमा भी सील कर दी गई है। सूत्रों का कहना है कि आतंकियों के निशाने पर भाजपा नेता भी थे। विधान सभा चुनाव से पहले प्रदेश में आतंकी साजिश के सामने आने के बाद जांच एजेंसियां कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं यूपी में बड़े नेताओं को भी निशाना बनाने का कोई कुचक्र तो नहीं रचा जा चुका था। आतंकी मिनहाज का घर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर से कुछ दूरी पर ही है।

See also  शारदा विश्वविद्यालय व न्यूज पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बीच समझौता

चालीस हजार रुपये में खरीदी गई थी पिस्टल : मिनहाज ने चालीस हजार रुपये में पिस्टल खरीदी थी, जिसमें शकील की भी अहम भूमिका थी। ATS अधिकारियों का कहना है कि हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि पिस्टल कहां से और किससे खरीदी गई थी। इस बिंदु पर आगे की छानबीन चल रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...