Home अपराध एडीएम की पत्नी के साथ छेड़छाड़ के झूठे आरोप में 6 दिन जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए रिटायर्ड कर्नल हुए मीडिया से रूबरू , मीडिया के सामने किया अपना दुख बयां |
अपराध

एडीएम की पत्नी के साथ छेड़छाड़ के झूठे आरोप में 6 दिन जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए रिटायर्ड कर्नल हुए मीडिया से रूबरू , मीडिया के सामने किया अपना दुख बयां |

Share
Share

कर्नल और एडीएम विवाद अब नोएडा से निकल कर लखनऊ के गलियारों तक जा पँहुचा है । लेकिन कर्नल को जेल भेजने में तत्परता दिखाने वाली नोएडा पुलिस के हाथ अभी तक एडीएम के गिरेबां तक नहीं पहुँच पाए हैं या यूं भी कहा जा सकता है मुजफ्फरनगर में एडीएम प्रशासन के पद पर तैनात हरीश चन्द्र के ऊँची पहुँच के चलते पुलिस उसे पकड़ना ही नहीं चाह रही हैं । पुलिस ने गिरफ्तारी के नाम पर एडीएम के गनर और एक नोकर को जेल भेज कर खाना पूर्ति कर ली है । देश के लिए 3 लड़ाई लड़ने वाले रिटायर्ड कर्नल वीरेंद्र सिंह 6 दिन जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आ चुके हैं । जेल से रिहा होने के बाद कर्नल ने अपने निवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया

 जेल से रिहा होने के बाद आज अपने निवास पर वीरेंद्र सिंह चौहान आज मीडिया से रूबरू हुए । इस दौरान वीरेंद्र चौहान ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया । वीरेंद्र का कहना है कि देश के सम्मान के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले लोगों के साथ ऐसा व्यवहार बेहद दयनीय है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है । कर्नल का कहना है की उन्हें कुछ ही घण्टों में जेल भेजने वाली पुलिस अभी तक एडीएम और उसकी पत्नी को गिरफ्तार क्यूँ नहीं कर रही है । उन्हें लगता है कि पुलिस भी कहीं न कहीं एडीएम के साथ मिली हुई तभी उन्हें बचाने में लगी हुई है । उन्हें कुछ ही घण्टों में जेल भेज दिया गया और पूरे 6 दिन लगे उन्हें जेल से जमानत पर रिहा होने पर और एडीएम के गनर और नोकर को इतनी छोटी धाराओं में जेल भेजा गया कि दूसरे दिन ही जमानत पर वो दोनों रिहा हो गए ।
रिटायर्ड कर्नल ने अपना दुख बयां करते हुए बताया कि एक एडीएम द्वारा एस सी / एस टी एक्ट के दुरूपयोग कर उन्हें फसाने की कोशिश की जब कि हमे सेना में कोई भेदभाव नहीं सिखाया जाता हम जब साथ में खाना खाते हैं तो कभी किसी की जाति नहीं देखते । तो भला सेना से बाहर हम क्यूँ भेद भाव करेंगे । उनका विवाद सिर्फ इतना था कि वो एडीएम द्वारा की जा रहे अवैध निर्माण कार्य का विरोध करते थे जिसकी वजह से उनके साथ एडीएम और उनकी पत्नी ने ये सब किया है । और उन्हें पुलिस की कार्य शेली पर हैरानी हो रही है । जिस वक्त पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया उन्हें किसी भी अधिकारी से बात तक नहीं करनी दी । काफी देर बाद सीओ आये तो उन्होंने ने भी बात करना मुनासिफ नहीं समझा ।
 कर्नल का कहना है कि एडीएम ने ये पहली बार नहीं किया था इससे पहले भी उनके घर पर आए मेहमान के साथ भी एडीएम के लड़के अनुराग ने क्रिकेट बेट से मारपीट की थी जिसमे एडीएम ने हाथापाई की थी ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी । वीरेंद्र सिंह चौहान ने ये सीसीटीवी फुटेज मीडिया को भी उप्लब्ध कराई है जिसमे एडीएम और उसके लड़के को मारपीट करते हुए साफ देखा जा सकता है।
भारत को दुश्मनों से बचाने के लिए प्राण की आहुति भी देने वाले सैनिक के साथ यदि ये दुर्व्यवहार किया जाये तो फिर आप पुलिस से क्या उम्मीद रख सकते हैं । रिटायर्ड कर्नल के समर्थन में आज पूर्व सैन्य कर्मियों द्वारा एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया है । वहीँ कर्नल का कहना है कि वो अपनी माँगों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक खत लिखेंगे और सरकार से माँग करेंगे कि एडीएम और उसकी पत्नी को जल्द जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए । देखना होगा कि मुख्यमंत्री खत मिलने के बाद क्या प्रक्रिया देते हैं वहीँ रिटायर्ड कर्नल को कुछ ही घण्टों में जेल भेजने वाली नोएडा पुलिस 307 जैसी गम्भीर धाराओं में बांछित एडीएम और उसकी पत्नी को कब तक गिरफ्तार कर पाती है ।
See also  बुलंदशहर में जमीनी विवाद में महिला की मौत: गोली मारकर की गई हत्या, पति से चल रहा था विवाद
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...