Home Breaking News एनकाउंटर का खौफ: मुजफ्फरनगर में हाथ जोड़कर सरेंडर करने थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, अपराध से की तौबा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एनकाउंटर का खौफ: मुजफ्फरनगर में हाथ जोड़कर सरेंडर करने थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, अपराध से की तौबा

Share
Share

मुजफ्फरनगर। योगी सरकार में अपराधियों पर लगातार कस रहे शिकंजे का ही परिणाम है कि अपराधी अब अपराध से तौबा करने लगे हैं। सोमवार को कुछ ऐसा ही नजारा नगर कोतवाली परिसर में देखने को मिला। यहां एक हिस्ट्रीशीटर हाथ जोड़े हुए पहुंचा और गुनाहों की माफी मांगते हुए आगे से कोई अपराध न करने की कसम खाई।

गुनाह न खाने की कसम

उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। हिस्ट्रीशीटर बसरुद्दीन उर्फ छोटा निवासी खालापार ने थानाध्यक्ष आनंद देव मिश्रा के समक्ष हाथ जोड़ते हुए पहुंचा। बताया कि वह नगर कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आगे से कोई गुनाह न करने की कसम खाई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने बताया कि आरोपित पर कई मामले दर्ज है। पुलिस हिस्‍ट्रीशीटर से पूछताछ कर रही है।

अवैध असलाह, शराब तस्कर सहित नौ का चालान

पुरकाजी : पुलिस ने वारंटियों, मारपीट करने वाले, शराब तस्कर व अवैध असलाह रखने वाले सहित आठ लोगों का चालान कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कैल्लनपुर से शकरपुर जाने वाले रास्ते मे रजवाहे की पुलिया से कैल्लनपुर निवासी दीपक पुत्र उमेश को गिरफ्तार किया। तलाशी में आरोपित से 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए। अब्दुलपुर में दो पक्षों में पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। पुलिस ने अमित व अमर के अलावा मोंटी को गिरफ्तार कर लिया। वारंटियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में शकरपुर, लक्सर रोड निवासी फऱमान हाल निवासी बरला, भोजाहेड़ी निवासी गुफऱान व सलमान को कोर्ट से हुए वारंट के चलते गिरफ्तार कर लिया। खादर के आयकी मोड़ से दादूपुर निवासी अंग्रेज पुत्र गुरूदयाल को पाँच लीटर शराब के साथ पकड़ लिया। बताया कि पुलिस ने सभी नौ आरोपितों का चालान कर दिया।

वारंटी गिरफ्तार कर जेल भेजा

See also  लखनऊ में किसान पथ पर भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, गैस कटर से कार का दरवाजा काट के निकाला गया शव

सिसौली : भौराकलां पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के मुंडभर गांव निवासी विकास के विरुद्ध बुढ़ाना न्यायालय में मारपीट के आरोप में मुकदमा विचाराधीन है। विकास काफी समय से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था। इस कारण न्यायालय ने उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए थे । भौंराकला पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...